बिहार में अगले साल यानी साल 2026 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही डेटशीट जारी करने वाला है। अगले साल की बोर्ड परीक्षा में जो छात्र शामिल होने वाले हैं वह डेटशीट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड एग्जाम की डेटशीट पीडीएफ फाइनल फॉर्मेट में जारी की जाएगी।

फरवरी में आयोजित होंगी बोर्ड परीक्षा

BSEB कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है और अब स्टूडेंट्स को डेटशीट का ही इंतजार है। संभावना है कि एग्जाम फरवरी 2026 में ही आयोजित होंगे। पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो गई थी जबकि 10वीं के एग्जाम 17 फरवरी से शुरू हुए थे।

Delhi University regular, SOL date sheet Out: डीयू एसओएल बीए ऑनर्स ऑड सेमेस्टर परीक्षा डेट शीट 2025-26 जारी, यहां है कंप्लीट टाइम टेबल

दो शिफ्ट में ही आयोजित की जाती है परीक्षा

बिहार बोर्ड आमतौर पर फरवरी महीने में ही बोर्ड एग्जाम आयोजित करा लेता है। बिहार बोर्ड एग्जाम सबसे पहले आयोजित होते हैं और उसके बाद रिजल्ट भी सबसे पहले ही जारी किया जाता है। बिहार बोर्ड की परीक्षा हर साल दो शिफ्ट में ही आयोजित की जाती है। पहली शिफ्ट में यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होती है।

लास्ट ईयर का पैटर्न ऐसा था

पिछले साल के परीक्षा पैटर्न के आधार पर कक्षा 12वीं की परीक्षाएं फरवरी के पहले पंद्रह दिनों में और कक्षा 10 की परीक्षाएं फरवरी 2026 के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आमतौर पर लंबे पेपरों के लिए सुबह की शिफ्ट में ही आयोजित होती हैं। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षाएं लंबी चलती है।