बिहार में 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा खत्म किया जा सकता है, जिसने 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 इंटरी की परीक्षाओं का आयोजन किया था। BSEB Bihar Board Class 12th Result 2024 के बारे में अभी तक बिहार बोर्ड द्वारा किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन पिछले वर्ष के रिजल्ट पैटर्न को देखें तो इस साल भी पिछले साल की तरह 21 मार्च को बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर सकता है।

Bihar Board Class 12th Result 2024: 12वीं के छात्र ऐसे देखें अपना परिणाम

12वीं कक्षा के परिणामों को लेकर बिहार बोर्ड द्वारा जल्द ही कोई आधिकारिक घोषणा की जा सकती है, जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से स्कूलों और छात्रों तक पहुंचाया जाएगा। अगर आपने भी इंटर की परीक्षा दी है और अपना रिजल्ट बिना किसी परेशानी के देखना चाहते हैं, तो आपको बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के रिजल्ट लिंक results.biharboardonline.com पर जाना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मौजूद विंडो में अपना रोन नंबर दर्ज करके सबमिट करने पर आप अपना 12वीं का रिजल्ट देख सकेंगे।

Bihar Board 12th Result 2024 Date

इस लिंक के अलावा BSEB Bihar Board Class 12th Result 2024 को लेकर सभी तरह की आधिकारिक जानकारी बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड की जाएगी।

Bihar Board Class 12th Result 2024: इस तिथि तक तक आपत्ति दर्ज कर सकेंगे छात्र

बिहार बोर्ड की तरफ से 12वीं के छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन का काम पूरा हो चुका है, जिसके बाद बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा के लिए प्रोविजन आंसर-की जारी कर दी गई है और इसे जारी करने के साथ ही छात्रों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए आमंत्रित किया है।

Bihar Board Class 12th आंसर-की को लेकर किसी भी छात्र या छात्रा को कोई आपत्ति है, तो वह मंगलवार 5 मार्च तक ऑनलाइन अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। बिहार बोर्ड द्वारा छात्र-छात्राओं की आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की और रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।