बिहार में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है वह बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने से पहले उन सभी स्टूडेंट्स के मन में कुछ सवाल हैं जिनके जवाब वह तलाश रहे हैं। रिजल्ट कब जारी होगा? कहां जारी होगा? जारी होने के बाद क्या होगा? मार्कशीट कब मिलेगी? ओरिजनल मार्कशीट मिलने तक कैसे काम चलेगा? ये कुछ उलझन हैं जो स्टूडेंट्स के मन में हैं। हम इस आर्टिकल में ऐसे ही सवालों के जवाब देंगे जिससे कि आपकी उलझन दूर हो जाएगी।
12वीं बोर्ड रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स के मन में उठने वाले सवाल
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब जारी होगा? हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने की कोई आधिकारिक डेट जारी नहीं की गई है, लेकिन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस महीने के शुरुआत में ही कह दिया था कि 12वीं का रिजल्ट मार्च के आखिरी हफ्ते में जारी किया जाएगा। ऐसे में बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा का परिणाम 25 मार्च के आसपास या उसके बाद 31 मार्च तक कभी भी जारी किया जा सकता है।
Bihar Board 12th Result 2025: Live Updates
- कहां जारी होगा रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ जारी होगा। पिछेल साल की तरह इस साल भी आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम, इस साल का पासिंग प्रतिशत और रिजल्ट से जुड़ी अन्य जानकारी साझा की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट देखने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in 2025 या results.biharboardonline.com पर जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
- पास होने के लिए कितने चाहिए मार्क्स?
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों कों न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक (थ्योरी) में चाहिए होंगे जबकि प्रैक्टिकल जो कि आपके स्कूल में हुआ होगा उसमे पास होने के लिए 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। प्रैक्टिल वाले विषय में जो सेंटर पर पेपर हुआ है उसमें 70 से 21 नंबर लाने होंगे यानी 30 फीसदी मार्क्स जबकि 30 नंबर के प्रैक्टिकल में आपको 12 नंबर लाने होंगे यानी 40 फीसदी नंबर लाने होंगे। अगर थ्यौरी या फिर प्रैक्टिकल में से किसी में भी आप पासिंग मार्क्स नहीं ला पाते हैं तो उस विषय और प्रैक्टिकल में आप फेल हो जाएंगे।
- फेल होने पर क्या करें स्टूडेंट्स
12वीं में अगर कोई छात्र पास नहीं हो पाता है तो उसे दोबारा से 12वीं कक्षा में पढ़ाई करनी होगी। कम से कम अगर 2 विषय में आप फेल होते हैं तो आपको कंपार्टमेंट एग्जाम के जरिए अपना रिजल्ट सुधारने का मौका मिलेगा, लेकिन अगर 2 से ज्यादा विषयों में आपके पासिंग मार्क्स से कम नंबर आते हैं तो आपको दोबारा से 12वीं कक्षा पढ़नी होगी।