बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर सवा एक बजे के करीब जारी होगा। इस साल करीब 13 लाख बच्चे 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे जिनका इंतजार आज खत्म होगा। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की घोषणा होगी। रिजल्ट का इंतजार करने वाले स्टूडेंट भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। बोर्ड के सभी सोशल मीडिया हैंडल पर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण होगा।

कहां देख सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव?

प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग बिहार Bihar School Examination Board के सभी सोशल मीडिया हैंडल पर की जाएगी। नीचे आपको बोर्ड के सभी सोशल मीडिया हैंडल का लिंक दिया जा रहा है।

Bihar Board 12th Result 2025: Live Updates

यूट्यूब- https://www.youtube.com/@biharschoolexaminationboard748

ट्विटर- twitter.com/officialbseb

इंस्टाग्राम- instagram.com/officialbseb

फेसबुक- facebook.com/officialbseb

इन वेबसाइट्स पर डायरेक्ट रिजल्ट देख सकते हैं स्टूडेंट्स

बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने क्रेडेंशियल ( रोल नंबर और रोल कोड ) की सहायता से रिजल्ट एक्सेस कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए इन दो वेबसाइट्स पर विजिट करें। interresult2025.com और interbiharboard.com

कितने मार्क्स चाहिए होंगे पास होने के लिए?

12वीं की परीक्षा में पास वहीं बच्चा होगा जिसके हर विषय में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स होंगे। वहीं प्रैक्टिकल में 40 फीसदी नंबर लाने आवश्यक हैं। जो इस मापदंड पर खरा नहीं उतरेंगे उन्हें फिर बिहार बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होना होगा।

टॉपर्स पर होगी पैसों की बारिश

बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में इस साल जो टॉपर्स रहेंगे उन्हें पिछले साल के मुकाबले दोगुनी इनामी राशि मिलेगी। बिहार सरकार ने पिछले साल ही इस राशि को दोगुनी करने की घोषणा कर दी थी। इस घोषणा के अनुसार, बिहार बोर्ड इस साल टॉपर्स में पहली पोजिशन लाने वाले को 2 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देगा। इसके अलावा फर्स्ट पोजिशन वाले को पैसों के साथ-साथ लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल भी मिलेगा।