बिहार एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजों की घोषणा की है। परीक्षा में बैठे करीब 16 लाख छात्र इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस साल कुल 16,64,252 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के शामिल हैं। इस साल कुल 13,79,842 छात्र पास हुए हैं। वहीं कुल पास प्रतिशत 82.91% रहा है।

इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट

आनंद किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नतीजों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org और results.biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स डायरेक्ट इन वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं। इन दो वेबसाइट्स के अलावा स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर भी परिणाम देख सकते हैं। biharboardonline.com, secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com

और कहां से मिल सकती है अपडेट

इसके अलावा बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड के ट्विटर हैंडल पर भी आपको अपडेट मिल जाएगा। साथ ही स्टूडेंट्स BSEB की प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी देख सकते हैं। BSEB के यूट्यूब चैनल पर स्टूडेंट्स आनंद किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी देख सकते हैं जो लाइव की गई थी। आनंद किशोर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने राज्य का पासिंग प्रतिशत बताया था। इस बार का रिजल्ट 2019 के बाद से सबसे बेहतर आया है। 2019 में 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे।

पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट

साल 2023 में बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के रिजल्ट में कुल 81.04 प्रतिशत था। पिछले साल कुल 16,10,657 छात्रों में 8,19,737 छात्राएं थीं और 7,90,920 छात्र थे। इनमें से कुल 13,05,203 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की, जिनमें 6,61,570 लड़के और 6,43,633 लड़कियां थीं। पिछले साल एमडी रुम्मन अशरफ ने 10वीं टॉप किया था। वहीं नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपम ने दूसरा स्थान हासिल किया था। तीसरा स्थान संजू कुमार, भावना कुमारी एवं जयनंदन कुमार पंडित ने प्राप्त किया।