बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट रविवार (31 मार्च, 2024) को दोपहर 1:30 बजे घोषित किया जाएगा। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा करेंगे। शनिवार को BSEB के ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई थी कि 10वीं के नतीजे रविवार को घोषित किए जाएंगे। आनंद किशोर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल का पासिंग प्रतिशत, लड़के-लड़कियों का पासिंग प्रतिशत और राज्य के टॉपर्स के नाम का ऐलान करेंगे। बता दें कि बिहार में 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। करीब 16 लाख से अधिक बच्चों ने इस बार 10वीं की परीक्षा दी है।
Bihar Board 10th Result 2024 Today LIVE: Check Direct LINK Here
कहां देखें रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। नतीजे आने के बाद वेबसाइट थोड़ी स्लो हो सकती है। ऐसे में छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर मंगवा सकते हैं।
SMS से देख सकेंगे रिजल्ट
इसके लिए आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा BIHAR10 उसके बाद स्पेस देकर रोल-नंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा। बिहार बोर्ड 10वीं के सबसे तेज और सबसे सटीक नतीजों के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए।
2.
बिहार बोर्ड आज 10वीं के परिणाम घोषित करेगा। रिजल्ट का ऐलान BSEB की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट https://biharboardonline.com/ पर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा चार अन्य वेबसाइट पर भी रिजल्ट एक्टिव कर दिया जाएगा।
1. Bihar Board Matric Result 2024 websites
2. biharboardonline.bihar.gov.in.2024
3. inter23.biharboardonline.com
4. secondary.biharboardonline.com
5. results.biharboardonline.com 2024
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रविवार को दोपहर 1:30 बजे घोषित करेगा। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कांफ्रेंस के जरिए नतीजे की घोषणा करेंगे। बोर्ड ने तारीख का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है। आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम का भी ऐलान करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण बिहार बोर्ड के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वह बोर्ड के यूट्यूब चैनल पर नजर रखें।