Bihar Board 10th Result 2025 Toppers List: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा की। इस दौरान टॉपर्स के नाम का भी ऐलान किया गया।

तीन छात्र बने संयुक्त रूप से टॉपर

इस साल बिहार में 10वीं बोर्ड परीक्षा में तीन स्टूडेंट्स ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। इनमें समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा का नाम शामिल है। इन तीनों को ही 500 में से 489 मार्क्स प्राप्त हुए हैं। इनका प्रतिशत 97.8 फीसदी है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 82.11 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं जो कि पिछले साल के मुकाबले कम हुआ है। बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक परीक्षा परिणाम में 82.91 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।

Bihar Board 10th Result 2025: Live Updates

बिहार बोर्ड टॉपर्स की पूरी सूची

रैंकनामप्रतिशत
प्रथम स्थानसाक्षी कुमारी, अंशू कुमारी, रंजन वर्मा97.80 प्रतिशत
दूसरा स्थानपुनित कुमार, सचिन कुमार97.60 प्रतिशत
तीसरा स्थानप्रियांशु राज97.60 प्रतिशत
चौथा स्थानमोहित कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी और प्रियांशु रंजन97.40 प्रतिशत

4.50 लाख से अधिक छात्रों ने हासिल की फर्स्ट डिवीजन

बिहार में इस साल कुल 15,58,077 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। इसमें से 12,79,294 छात्रों ने परीक्षा पास किया। वहीं 2,78,783 बच्चे फेल हो गए। इस बार प्रथम श्रेणी से पास करने वालों में 2,53,754 लड़के और 2,17,091 लड़कियां शामिल हैं। यानी कुल 4,70,845 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में पास किया। बता दें कि बिहार में इस साल कुल 15.68 लाख छात्रों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी।