बिहार में इसी साल होने वाली 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त होगा, लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड तभी मान्य होगा जब प्रिंट निकाले जाने के बाद उस पर स्कूल के प्रिंसिपल की स्टैंप भी होगी।

प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम के लिए मान्य होगा एडमिट कार्ड

स्कूल प्रिंसिपल अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 से 23 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होंगी जबकि थ्योरी पेपर 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। यह एडमिट कार्ड दोनों परीक्षाओं के लिए मान्य होगा। स्कूल के प्रिंसिपल प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उस पर स्टैंप लगाकर छात्रों को वितरित कर सकते हैं।

UGC NET 10 January Exam Admit Card: यूजीसी नेट 10 जनवरी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट

16 लाख से अधिक छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस परीक्षा के लिए राज्य में कुल 1525 केंद्र बनाए जाएंगे। BSEB 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 17 फरवरी से 25 फरवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी।

10 तारीख से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 20 जनवरी तक आयोजित होंगे। इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इंटरमीडिएट की थ्योरी परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक परीक्षा होगी।