बिहार में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका पद के लिए निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज (14 नवंबर 2024) से हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक डायरेक्ट लिंक 125.16.175.140:82/Default.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बिहार आंगनवाड़ी सेविका की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (14 नवंबर 2024) से शुरू होकर 28 नवंबर शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद के आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
शैक्षणिक योग्यता
यह भर्ती राजधानी पटना के लिए की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से इंटरमीडिएट (12वीं) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा महिला उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाली उम्मीदवार जहां के लिए अप्लाई कर रही हैं वह वहां की निवासी होनी चाहिए।
कुल 900 से ज्यादा पदों के लिए होगी भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के तहत कुल 925 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसमें आंगनवाड़ी सेविका के 235 और आंगनवाड़ी सहायिका के 700 पद हैं। महिला कैंडिडेट आवेदन के दौरान इन दस्तावेजों को तैयार रखें- जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विधवा प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, फोटो और शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड करने होंगे।
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इस भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता को ध्यान में रखकर किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता एवं मेधा अंक समान होने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जाएगी। ज्वाइनिंग से लेकर अभ्यर्थी की नियुक्ति 65 वर्ष की उम्र प्राप्त करने तक रहेगी। इसके बाद वे स्वतः ही सेवा मुक्त हो जाएंगी।
