Bihar Teacher Makes Reel: बिहार की एक महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैडम पीपीयू परीक्षा की आंसर कॉपी चेक कर रही हैं। हालांकि इस वक्त वे रील भी बना रही हैं। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। मैडम को लेने के देने पड़ गए। इस घटना के बाद महिला टीचर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैडम बिना ठीक से आंसर देखे नंबर दे रही हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि वे तो ठीक से छात्रों की कॉपियों को देख भी नहीं रही हैं। बस कॉपी देखी और नंबर चढ़ा दिया। इस तरह से कोई कॉपी कैसे चेक कर सकता है।
वायरल रील से खुली टीचर की पोल
वायरल वीडियो में मैडम को कॉपी चेक करने वाले अन्य शिक्षकों के साथ देखा जा सकता है। बाकी के टीचर आराम से कॉपी चेक कर रहे हैं मगर मैडम का ध्यान कॉपी से अधिक रील बनाने पर है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रेडिंग प्रक्रिया की निष्पक्षता के बारे में सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि वीडियो में शिक्षका छात्रों के आंसर को की पूरी तरह से समीक्षा किए बिना अंक प्रदान कर रही हैं। इसके बाद शिक्षका के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है। वीडियो में आंसर शीट की झलक भी दिख रही है इसके साथ ही रोल नंबर भी दिखाई दे रहा है।
PPU परीक्षा कॉपी चेकिंग का वीडियो वायरल होने के बाद एक्स यूजर @बिहारटीचरकैन ने लिखा है कि मैडम के खिलाफ FIR दर्ज होना चाहिए। बता दें कि इस महिला टीचर का एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें मैडम साड़ी पहने कक्षा में आंसर शीट पर नंबर दे रही हैं। बता दें कि इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर हजारों बार देखा गया है। इसके बाद शिक्षका के खिलाफ प्रतिक्रिया शुरू हो गई है।
देखिए वीडियो देखने के बाद किसने क्या लिखा
एक यूजर ने लिखा, “क्या उस मैडम ने उस कॉपी पर जो लिखा है उसे पढ़ा।”
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “जिस लड़के की यह कॉपी है उसे औसत अंक ही मिले होंगे, आपकी कॉपी का इस्तेमाल रील बनाने के लिए किया गया था। हो सके तो आपको भी अपना करियर रील की ओर मोड़ लेना चाहिए, क्योंकि अब आपको एडमिशन लेने के लिए पर्याप्त अंक नहीं मिलेंगे।” शीर्ष विश्वविद्यालयों में अंक ख़त्म हो गए हैं।”
वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, साफ दिख रहा है कि वह कॉपी को ठीक से देख भी नहीं रही है… वह जल्दी-जल्दी कॉपी चेक करने का काम निपटा रही हैं, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि जो लिखा है वह सही है या गलत। वैसे इस वायरल वीडियो पर वैसे आपकी क्या राय है।