बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार ओपन स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BBOSE) की जून 2025 और दिसंबर 2025 सेशन की बोर्ड परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com से प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी इस आंसर की के आधार पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। ऑब्जेक्शन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ईमेल, लेटर या पर्सनल रिप्रेजेंटेशन बिना रिव्यू के रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।
विद्यार्थियों की आपत्तियों की होगी जांच
ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद बोर्ड सभी वैलिड आपत्तियों की जांच करेगा। हर ऑब्जेक्शन का सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया जाएगा। अगर कोई कमी पाई जाती है, तो इवैल्यूएशन प्रोसेस को फाइनल करने से पहले सुधार किए जाएंगे। अगर कोई बदलाव अप्रूव होता है तो सही की गई आंसर-की फाइनल असेसमेंट का आधार बनेगी।
आपत्ति दर्ज कराने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
BBOSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर “Objection regarding Answer Key BBOSE (10th/12th) June & December Exam 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अब संबंधित परीक्षा और विषय का चयन करें।
अब छात्र अपने क्रेडेंशियल (स्टडी सेंटर कोड/रोल कोड और रोल नंबर) दर्ज करें।
अब जिस प्रश्न पर आपत्ति है उसका प्रश्न नंबर चुनें।
स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आपत्ति सबमिट करें।
भविष्य के लिए आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर लें।
