बैंकिंग सेक्टर में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 4000 रिक्त पदों के लिए अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो चुका है और आवेदन प्रक्रिया की भी शुरुआत 19 फरवरी 2025 से हो गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अधिसूचना को पढ़कर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर लास्ट डेट से पहले पहले अप्लाई कर सकते हैं।
देशभर से उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि बैंक ने इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 11 मार्च 2025 रखी है। वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिव है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह लास्ट डेट से पहले-पहले आवेदन कर दें। बता दें कि इस भर्ती के लिए देशभर से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती यूपी, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत अन्य सभी राज्यों के लिए है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ मानकों पर खरा उतरना होगा। इसमें सबसे पहले आवेदक की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट लागू है।
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। दस्तावेज सत्यापन के लिए वैध आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ मांगे जाएंगे।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आवेदन करते वक्त आवेदक को आधार कार्ड की कलर स्कैन कॉपी, पैन कार्ड की कलर स्कैन कॉपी, एक वैलिड ईमेल आईडी, वैलिड मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो की कलर स्कैन कॉपी, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट की कलर स्कैन कॉपी, ग्रेजुएशन की डिग्री या प्रोविजनल सर्टिफिकेट की कलर कॉपी, बैंक पासबुक और चेकबुक की कलर स्कैन कॉपी, उम्मीदवारों के साइन की कलर स्कैन कॉपी की जरूरत पड़ेगी।
BOB Vacancy 2025: How to apply
इस भर्ती के लिए आवेदन करने का तरीका बेहद आसान है। उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर career सेक्शन पर क्लिक करें।
अब Current Opportunities सेक्शन में Know more पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां पहले ही नंबर पर इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने का लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई टैब खुलेगी वहां अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन क्रेडेंशियल प्राप्त करें।
उन क्रेडेंशियल से Log in करें और एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।