असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले उम्मीदवारों को इन दिनों रिजल्ट का इंतजार है। 19 जनवरी 2025 को आयोजित हुई इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट से पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DSE), असम ने टीईटी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा देने वाले कैंडिडेट ऊपर दी गई वेबसाइट से ही आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
500 रुपए के शुल्क के साथ दर्ज कराएं आपत्ति
आंसर की जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन हो गई है। प्रोविजनल आंसर की के आधार पर किसी भी उत्तर को चुनौती देने के इच्छुक उम्मीदवार प्रति प्रश्न 500 रुपये का शुल्क देकर पोर्टल के माध्यम से आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। हालांकि, आपत्तियों को उचित औचित्य द्वारा समर्थित किया जाना चाहिए नहीं तो उस आपत्ति को अमान्य माना जाएगा।
कब तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति?
असम टीईटी प्रोविजनल आंसर की पोर्टल पर 20 फरवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इसका मतलब है कि उम्मीदवार इस तारीख तक आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। कैंडिडेट की ओर से जो आपत्तियां दर्ज कराई जाएंगी उन्हें एक्सपर्ट पैनल के द्वारा वेरिफाई किया जाएगा और अगर वह आपत्ति सही पाई जाती है तो कैंडिडेट का 500 रुपए का शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
How To Download Assam TET Answer Key 2025
आंसर की तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होम पेज पर ही Download Question Booklet and Provisional Answer Key of Paper-I and Paper-II of TET -Cum-Recruitment Test-2024 लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब एक पेज खुलेगा यहां आंसर की उपलब्ध होगी। वहां चेक करके डाउनलोड कर लें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लीजिए।
कब जारी होगा असम टीईटी का रिजल्ट?
बता दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने की कोई आधिकारिक तारीख तो नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे। असम शिक्षक भर्ती की यह प्रक्रिया मई 2025 तक संपूर्ण होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि परिणाम फरवरी के अंत तक या फिर मार्च के शुरुआत तक जारी हो जाएंगे। बता दें कि यह भर्ती कुल 9717 रिक्त पदों के लिए निकली है। इसमें ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।