असम राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने गुरुवार को सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया। 5 जनवरी 2025 को आयोजित हुई लिखित परीक्षा में जो भी उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वह ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने 2 दिन पहले ही ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया था।
इन क्रेडेंशियल की मदद से चेक करें रिजल्ट
असम पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर, नाम और जन्मतिथि की सहायता से अकाउंट लॉग इन कर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे जो कि फिजिकल टेस्ट है।
फिजिकल टेस्ट की तारीखों की हुई घोषणा
बता दें कि असम राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ अगले चरण की परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है। अगला चरण PST (Physical Standard Test) और PET (Physical Efficiency Test) एग्जाम है। लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार 17 से 21 मार्च के बीच इस परीक्षा के लिए असम पुलिस बटालियन, काहिलीपारा, गुवाहाटी में उपस्थित होंगे।
How to Check Assam Police SI Exam result?
असम पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में उपस्थित रहे उम्मीदवार रिजल्ट देखने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment Notices सेक्शन में सबसे पहले वाले विज्ञापन में दिए Link-II पर क्लिक करें।
अब एक नई टैब में जो वेबसाइट ओपन होगी वहां अपने क्रेडेंशियल एप्लीकेशन नंबर, उम्मीदवार का नाम और जन्मतिथि दर्ज करें और Download पर क्लिक करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।