असम पुलिस विभाग ने ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल (रोल नंबर और जन्मतिथि) का इस्तेमाल करना होगा।
10 मार्च से फिजिकल टेस्ट
असम पुलिस ड्राइवर परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होना होगा। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षण से गुजरेंगे। उम्मीदवारों का ड्राइविंग टेस्ट (कौशल परीक्षा) भी होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल टेस्ट और स्किल टेस्ट 10 मार्च से आयोजित किए जाएंगे। यह परीक्षा 1 असम कमांडो बटालियन, मंडकाटा, उत्तरी गुवाहाटी में आयोजित की जानी है।
एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
कुल 659 ड्राइवर पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- https://slprbassam.in पर ड्राइवर के पदों के लिए ड्राइविंग टेस्ट (कौशल परीक्षा) के लिए सफलतापूर्वक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें असम पुलिस ड्राइवर परीक्षा परिणाम
रिजल्ट तक पहुंचने और उसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Recruitment Notices में सबसे पहले वाले लिंक में Result & Admit Card for Driving test (Skill Test) पर क्लिक करें।
अब एक नई वेबसाइट ओपन होगी। वहां Result Link में Click Here पर क्लिक करें।
अब जो विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल (रोल नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें और सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।