असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने वर्ष 2026 की हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) और हायर सेकेंडरी (HS) बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां आधिकारिक रूप से घोषित कर दी हैं। सीएम ने अपने आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट कर परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी साझा की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार असम बोर्ड एग्जाम 10 फरवरी से शुरू होंगे और
कब से शुरू होंगी परीक्षाएं
कक्षा 10 (HSLC) परीक्षा 2026 : 10 फरवरी 2026 से
कक्षा 12 (HS) परीक्षा 2026 : 11 फरवरी 2026 से
सीएम हेमंत सरमा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा,
“HSLC परीक्षा 10 फरवरी 2026 से और हायर सेकेंडरी अंतिम परीक्षा 11 फरवरी 2026 से आयोजित की जाएगी। सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं।”
डेटशीट जल्द जारी होगी
हालांकि परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई हैं, लेकिन SEBA और AHSEC की ओर से विस्तृत डेटशीट अभी जारी नहीं की गई है। डेटशीट जारी होने पर छात्र आधिकारिक वेबसाइटों पर चेक कर सकेंगे।
HSLC फॉर्म फिल-अप विंडो फिर से खुली
SEBA असम ने HSLC परीक्षा 2026 के लिए फॉर्म भरने की विंडो एक बार फिर खोल दी है, जो 17 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी। छात्रों के लिए भुगतान की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस दौरान वे स्कूल जिनका फॉर्म भरने का कार्य अधूरा रह गया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
APL श्रेणी में होंगे शामिल
बोर्ड ने साफ किया है कि इस विस्तारित अवधि में जिन छात्रों के फॉर्म भरे जाएंगे, उन्हें APL कैटेगरी के अंतर्गत माना जाएगा। साथ ही स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि यदि किसी छात्र का बैंक विवरण अपडेट नहीं है, तो उसे तुरंत अपडेट कर दिया जाए।
HS परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी
इसी बीच, कक्षा 12 (HS) परीक्षा 2026 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब छात्रों को आगे की अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर मिलती रहेगी।
कहां देखें आगे की जानकारी
छात्र और स्कूल अधिकारी अधिक जानकारी SEBA या AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
