अक्टूबर महीने में 3 तारीख से लेकर 20 तारीख तक होने वाली आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (AP TET 2024) के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग, आंध्र प्रदेश के द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा को देने वाले हैं वह एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट aptet.apcfss.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि आंध्र प्रदेश टीईटी जुलाई सेशन 2024 की परीक्षा 3 से 20 अक्टूबर तक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 1 को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए पात्र होंगे जबकि पेपर 2 को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 में पढ़ाने के पात्र होंगे।

2 नवंबर को जारी होगा एपी टीईटी का रिजल्ट

एपी टीईटी परीक्षा की आंसर की 4 अक्टूबर से जारी होना शुरू हो जाएगी। आंसर की हर एग्जाम के एक दिन बाद जारी होगी और 27 अक्टूबर तक आखिरी पेपर जो कि 20 अक्टूबर को होगा सभी की आंसर की जारी हो जाएगी। इसके बाद 2 नवंबर को एपी टीईटी का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

कैसे और कहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

आंध्र प्रदेश टीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाएं।

उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर AP TET 2024 Admit Card लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।

इसके बाद जो विंडो खुलेगी वहां पर अपनी जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा उसे डाउनलोड कर लें। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट भी ले लें।