बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BSEAP) ने मैट्रिक (10वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम की घोषणा 23 अप्रैल 2025 (बुधवार) को सुबह 10 बजे की गई। जिन बच्चों ने इस साल यह परीक्षा दी थी वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.bse.ap.gov.in और हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
AP 10th Result 2025: Live Updates
81.14 फीसदी बच्चे हुए पास
इस साल 6,14,459 छात्र एपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिसमें से 4,98,585 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास कर ली है। बात करें पासिंग प्रतिशत की तो इस साल कुल 81.14 फीसदी बच्चों ने यह परीक्षा पास कर ली है। रिजल्ट की घोषणा करते वक्त राज्य के शिक्षा मंत्री लोकेश नारा ने बताया कि पार्वतीपुरम मन्यम जिला पासिंग दर में सबसे ऊपर रहा है। इस जिले में 93.90 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है। पूरे राज्य में 1680 स्कूलों ने 100 फीसदी रिजल्ट हासिल किया है।
AP 10th Result 2025: Direct Link
आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे करें चेक?
आंध्र प्रदेश बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bse.ap.gov.in पर रिजल्ट चेक करने का लिंक भी एक्टिवेट हो चुका है। जिन उम्मीदवारों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी थी वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक व मार्क्स मेमो डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टूडेंट सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद Individual Student Wise Results of SSC Public Examinations 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट की विंडो खुलेगी वहां अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
पिछले साल का कैसा था रिजल्ट?
बता दें कि पिछले साल कुल 4,27,067 छात्रों ने एपी एसएससी की परीक्षा में फर्स्ट रैंक हासिल की थी जो कि 69.26 प्रतिशत था। इसके बाद 73,200 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की थी, जो परीक्षा पास करने वाले कुल छात्रों का 11.87 प्रतिशत था और केवल 5.56 प्रतिशत उम्मीदवार थर्ड डिवीजन से पास हुए थे। यानी कुल 34,307 उम्मीदवार तृतीय श्रेणी के साथ परीक्षा पास कर पाए थे।