आंध्र प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, आंध्र प्रदेश राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने SCT पुलिस कांस्टेबल (सिविल) (पुरुष और महिला) और SCT पुलिस कांस्टेबल (APSP) (पुरुष) पोस्ट की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

कब आयोजित होगी यह परीक्षा?

बता दें कि एपी पीईटी पीएसटी परीक्षा 30 दिसंबर, 2024 से 1 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित होगी। यह परीक्षा राज्य के 13 पूर्ववर्ती जिला मुख्यालयों में आयोजित होगी। ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड से संबंधित जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने स्टेज- II ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर जमा कर दिया है, वे पीएमटी/पीईटी में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट slprb.ap.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

आंध्र प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

अब अगले स्टेप में इस एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

  • भर्ती की यह है चयन प्रक्रिया

बता दें कि इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में तीन चरण है। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट प्रारंभिक लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। इस परीक्षा में 4,59,182 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 95,208 उम्मीदवारों ने स्टेज II यानी पीएमटी/पीईटी राउंड के लिए पात्रता हासिल की। अब फिजिकल टेस्ट जो उम्मीदवार पास करेगा वह आखिरी चरण में होने वाली फाइनल लिखित परीक्षा के लिए योग्य होगा और उस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट ही नियुक्ति पत्र हासिल करेंगे।