बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने शनिवार (12 अप्रैल 2025) को इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस साल फर्स्ट ईयर का पासिंग प्रतिशत 70 फीसदी जबकि सेकेंड ईयर का पासिंग प्रतिशत 83 फीसदी रहा है जो कि पिछले 10 साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन है। 2024 में प्रथम वर्ष के सामान्य छात्रों का पास प्रतिशत 67 प्रतिशत था और द्वितीय वर्ष के सामान्य छात्रों का पास प्रतिशत 78 प्रतिशत था।

AP Inter 11th Class Result Check Direct Link

एपी बोर्ड ने सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल किया जारी

आंध्र प्रदेश बोर्ड ने एपी इंटर परीक्षा परिणाम के साथ-साथ सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। एपी इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 12 से 20 मई तक दो शिफ्ट (सुबह 9 से दोपहर 12 बजे) और (दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे) में आयोजित की जाएंगी। वहीं आईपीएएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं 28 मई से 1 जून तक केवल जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएंगी। कॉलेज स्तर पर आईपीएएसई 2025 के लिए परीक्षा शुल्क के भुगतान की तिथियां 15 से 22 अप्रैल तक हैं। इन परीक्षाओं के लिए वह छात्र आवेदन कर सकते हैं जो मुख्य परीक्षाओं में पास नहीं हो पाए हैं या फिर अपने मार्क्स में सुधार चाहते हैं।

AP Inter Result 2025 Out: एपी इंटर परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे डाउनलोड करें मार्क्स मेमो

कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?

बता दें कि इस साल एपी इंटर पब्लिक एग्जाम (आईपीई) 2025 में फर्स्ट और सेकेंड ईयर दोनों के मिलाकर कुल 10,17,102 छात्र शामिल हुए। इसमें फर्स्ट ईयर के 5,25,848 छात्र और सेकेंड ईयर के 4,91,254 छात्र शामिल हैं। इनमें से 9,09,325 सामान्य श्रेणी के छात्र थे – प्रथम वर्ष के 4,87,295 और द्वितीय वर्ष के 4,22,030 छात्र शामिल रहे। वोकेशनल स्ट्रीम के 38,553 छात्र फर्स्ट ईयर की परीक्षा में जबकि 33,289 सेकेंड ईयर की परीक्षा में उपस्थित रहे। इसके अलावा, 35,935 निजी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जो सभी दूसरे वर्ष में थे।

AP Inter 12th Class Result Check Direct Link

इन जिलों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

बता दें कि एपी इंटर रिजल्ट में इस साल कृष्णा, गुंटूर और एनटीआर ने टॉप परफॉर्मेंस वाले जिलों की सूची में सबसे ऊपर का पायदान हासिल किया है। एपी इंटर 2025 प्रथम वर्ष के परिणामों में कृष्णा, गुंटूर और एनटीआर में उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 85 प्रतिशत, 82 प्रतिशत और 81 प्रतिशत हैं। दूसरे वर्ष में, तीन जिलों में उत्तीर्ण प्रतिशत 93 प्रतिशत, 91 प्रतिशत और 89 प्रतिशत है।