आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। रिजल्ट की घोषणा 7 जून 2025 सुबह 11 बजे कर दी गई। इसी के साथ 2 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

बता दें कि एपी इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा 12 से 20 मई के बीच आयोजित हुई थी। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर भी चेक किया जा सकता है। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए स्टूडेंट्स को हॉल टिकट नंबर इस्तेमाल करना होगा।

इस वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स वॉट्सएप के जरिए भी अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए Mana Mitra WhatsApp नंबर 9552300009 पर “HI” का संदेश भेजना होगा। उसके बाद अपना रोल नंबर भेजना होगा। फिर रिजल्ट जारी होने के बाद वॉट्सएप पर ही रिजल्ट भेज दिया जाएगा।

Live Updates
17:32 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supply Results 2025 Live: एपी इंटर सेकेंड ईयर का जिलेवार प्रदर्शन

अल्लूरी सीतारमा राजू: 91%

पार्वतीपुरम मन्यम: 87%

एसपीएसआर नेल्लोर: 77%

तिरुपति: 71%

काकीनाडा: 70%

16:47 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supply Results 2025 Live: एपी इंटर फर्स्ट ईयर का जिलेवार प्रदर्शन

अल्लूरी सीतारमा राजू: 76%

पार्वतीपुरम मन्यम: 74%

एसपीएसआर नेल्लोर: 54%

तिरुपति और कुरनूल: 51%

16:05 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supply Results 2025 Live: सेकेंडर ईयर नॉन इंप्रूवमेंट का रिजल्ट

एपी इंटर सेकेंड ईयर में नॉन इंप्रूवमेंट कैटेगिरी में कुल 97963 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिसमें से 61987 कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा पास कर ली। पासिंग प्रतिशत 63 फीसदी रहा।

15:20 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supply Results 2025 Live: फर्स्ट ईयर नॉन इंप्रूवमेंट रिजल्ट

कुल 140872 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिसमें से 64125 कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा पास कर ली। पासिंग प्रतिशत 46 फीसदी रहा।

15:12 (IST) 7 Jun 2025
एपी इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025: फर्स्ट ईयर इंप्रूवमेंट रिजल्ट

एपी इंटर फर्स्ट ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 235962 बच्चे शामिल हुए थे जिसमें से 191743 छात्र छात्राओं ने यह परीक्षा पास कर ली है। उस हिसाब से फर्स्ट ईयर का पासिंग प्रतिशत 81 फीसदी रहा है।

15:10 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Results 2025 LIVE: इस साल मुख्य परीक्षा का रिजल्ट कैसा रहा था?

आंध्र प्रदेश बोर्ड ने 12 अप्रैल को इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) के नतीजे घोषित किए थे। इस साल फर्स्ट ईयर का पासिंग प्रतिशत 67% रहा था जबकि सेकेंड ईयर में कुल 83 फीसदी बच्चे पास हुए थे। मुख्य परीक्षा में अधिकतम दो सब्जेक्ट में फेल रहे स्टूडेंट्स ने सप्लीमेंट्री एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

12:33 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Results 2025 LIVE: सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करने वाले छात्र आगे क्या करें?

जिन छात्रों ने एपी इंटर सेकेंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा पास कर ली है वह अब अब स्नातक पाठ्यक्रमों या अन्य उच्च शिक्षा कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा बन सकतेहैं।

आंध्र प्रदेश के कई कॉलेजों ने पहले ही अपनी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है और छात्रों को अपनी सीटें सुरक्षित करने के लिए औपचारिकताएं जल्दी पूरी करने की सलाह दी है।

11:49 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Results 2025 LIVE: कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

एपी इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest Updates सेक्शन फ्लैश होता दिखाई देगा। वहां रिजल्ट से जुड़ा लिंक सबसे ऊपर मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई वेबसाइट ओपन होगी। वहां सबसे पहले अपनी स्ट्रीम सेलेक्ट करें और उसके बाद अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

11:33 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Results 2025 LIVE: यहां Direct Link से चेक करें परिणाम

एपी इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट तक पहुंचने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल करें।

रिजल्ट तक पहुंचने का यह है डायरेक्ट लिंक

resultsbie.ap.gov.in

11:25 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Results 2025 LIVE: हॉल टिकट नंबर के जरिए चेक करें रिजल्ट

एपी इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। जनरल और वोकेशनल स्ट्रीम का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र अपने हॉल टिकट नंबर का इस्तेमाल करें।

11:11 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Exam Result 2025 Live: हमारी सहयोगी वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

एपी इंटर सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर चेक किया जा सकता है।

11:10 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Results 2025 LIVE: डाउन हुई वेबसाइट, यहां देखें रिजल्ट चेक करने के लिए अन्य तरीके

एपी इंटर सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट जारी हो चुका है। अभी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bie.ap.gov.in डाउन चल रही है। ऐसे में छात्र SMS के जरिए और डिजिलॉकर पर परिणाम चेक कर सकते हैं।

11:08 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Results 2025 LIVE: जारी हो गया रिजल्ट

आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है।

11:04 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Results 2025 LIVE: 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार

आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 2 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं। मार्च में आयोजित हुईं मुख्य परीक्षा में फर्स्ट ईयर के कुल 4,87,295 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसमें से 3,42,979 स्टूडेंट्स पास हुए थे और 1,44,316 फेल हुए थे। वहीं सेकेंड ईयर में 4,22,030 छात्र उपस्थित हुए और 3,51,521 पास हुए। एपी इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा में असफल छात्रों की संख्या 70,509 है। इस तरह कुल 2,14,825 छात्रों को फेल वाली श्रेणी में रखा गया था।

10:52 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Exam Result 2025 Live: कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्ट

आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम बस कुछ ही देर में जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर जाकर उम्मीदवार परिणाम चेक कर सकते हैं।

10:49 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Exam Result 2025 Live: डिजिलॉकर पर भी मिलेगा रिजल्ट

चस 1: उम्मीदवार एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं या वेबसाइट digilocker.gov.in पर जा सकते हैंस डिजिटल प्लेटफॉर्म डिजिलॉकर पर भी परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर विजिट करें।

चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर, Education टैब पर जाएं।

चरण 3: आपको दूसरे टैब पर निर्देशित किया जाएगा और सूची से, परीक्षा बोर्ड चुनें

चरण 4: एपी इंटर द्वितीय वर्ष के परिणाम या एपी इंटर प्रथम वर्ष के पूरक परिणाम 2025 चुनें

चरण 5: रोल नंबर और पंजीकरण संख्या सहित आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें

चरण 6: एपी इंटर 2025 आपूर्ति आईपीएएसई परिणाम सबमिट करें और डाउनलोड करें

10:34 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Exam Result 2025 Live: कब हुई थी सप्लीमेंट्री परीक्षा?

एपी इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 12 से 20 मई के बीच आयोजित की गई थी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 28 मई से 1 जून के बीच आयोजित हुई थीं।

10:31 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Results 2025 Live: मार्क्स मेमो में अगर कोई कमी हो तो क्या करें?

मार्क्स मेमो में अगर छात्रों को कोई कमी नजर आती है तो वह परिणाम घोषणा की तारीख से एक महीने के भीतर प्रिंसिपलों के माध्यम से अधिकारियों के ध्यान में ला सकते हैं। एक महीने के बाद उम्मीदवारों के किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

10:27 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Results 2025: मार्क्स मेमो में स्टूडेंट्स को मिलेगी यह जानकारी

एपी बोर्ड इंटर सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर अपना मार्क्स मेमो डाउनलोड करना होगा। मार्क्स मेमो में छात्रों को हॉल टिकट नंबर, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, प्राप्त कुल अंक, परिणाम की स्थिति और ग्रेड जैसे विवरण दिए जाएंगे।

10:24 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Results 2025 LIVE Updates: इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

एपी बोर्ड इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

10:21 (IST) 7 Jun 2025
AP Inter Supplementary Results 2025 LIVE Updates: किस समय जारी होगा रिजल्ट?

एपी इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम आज सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा।