आंध्र प्रदेश माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड (BIEAP) ने इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर परीक्षा का परिणाम शनिवार (12 अप्रैल 2025) को जारी कर दिया है। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की परीक्षा दी थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in और डायरेक्ट लिंक resultsbie.ap.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने की तारीख की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री लोकेश नारा ने ट्विटर पर की थी।
AP Intermediate 11th 12th Result 2025: Check Direct link
BIEAP फर्स्ट एंड सेकंड ईयर का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in, bie.ap.gov.in और manabadi.com पर देखा जा सकेगा। छात्र इसके अलावा हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की डायरेक्ट लिंक education.indianexpress.com के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं।
आंध्र प्रदेश आईपीई द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 3 मार्च को शुरू हुईं और 20 मार्च तक चलीं। सामान्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए एपी इंटर द्वितीय वर्ष की व्यावहारिक परीक्षा 2025 क्रमशः 10 से 20 फरवरी और 5 से 20 फरवरी तक आयोजित की गईं
एपी इंटर परीक्षा परिणाम में दूसरे वर्ष के सामान्य श्रेणी से 4,22,030 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 3,51,521 कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा पास कर ली है। इसका पासिंग प्रतिशत 83 फीसदी रहा है।
वहीं फर्स्ट ईयर के एग्जाम में 4,87,295 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 3,42,979 ने परीक्षा पास कर ली है। इसका पासिंग प्रतिशत 70 फीसदी रहा है।
वहीं वोकेशनल स्ट्रीम में के अंतर्गत दूसरे वर्ष में 33,289 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 25,707 उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणामस्वरूप उत्तीर्ण प्रतिशत 77% रहा। पहले वर्ष में 38,553 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 23,991 उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणामस्वरूप उत्तीर्ण प्रतिशत 62% रहा।
आंध्र प्रदेश इंटर परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल तीन जिलों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। इनमें कृष्णा, गुंटूर एनटीआर शामिल है।
कृष्णा, गुंटूर और एनटीआर एपी इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिले हैं।
एपी इंटर 2025 प्रथम वर्ष के परिणामों में कृष्णा, गुंटूर और एनटीआर में उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 85 प्रतिशत, 82 प्रतिशत और 81 प्रतिशत हैं।
दूसरे वर्ष में, तीन जिलों में उत्तीर्ण प्रतिशत 93 प्रतिशत, 91 प्रतिशत और 89 प्रतिशत है।
आंध्र प्रदेश बोर्ड ने एपी इंटर परीक्षा परिणाम के साथ-साथ सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। एपी इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 12 से 20 मई तक दो शिफ्ट (सुबह 9 से दोपहर 12 बजे) और (दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे) में आयोजित की जाएंगी। वहीं आईपीएएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं 28 मई से 1 जून तक केवल जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएंगी। कॉलेज स्तर पर आईपीएएसई 2025 के लिए परीक्षा शुल्क के भुगतान की तिथियां 15 से 22 अप्रैल तक हैं।
इन परीक्षाओं के लिए वह छात्र आवेदन कर सकते हैं जो मुख्य परीक्षाओं में पास नहीं हो पाए हैं या फिर अपने मार्क्स में सुधार चाहते हैं।
एपी इंटर परीक्षा परिणाम की घोषणा आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने की है। इस परीक्षा परिणाम में इस साल का पासिंग प्रतिशत पिछले 10 साल में सबसे अधिक रहा है। फर्स्ट ईयर का पासिंग प्रतिशत 70 फीसदी जबकि सेकेंड ईयर का पासिंग प्रतिशत 83 फीसदी रहा है।
पिछले साल एपी बोर्ड के प्रथम वर्ष के सामान्य छात्रों का पास प्रतिशत 67 प्रतिशत था और द्वितीय वर्ष के सामान्य छात्रों का पास प्रतिशत 78 प्रतिशत था।
प्रदेश माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड (BIEAP) ने इंटर 11वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल डायरेक्ट लिंक resultsbie.ap.gov.in पर क्लिक करें।

एपी इंटर परीक्षा का परिणाम बस चंद मिनटों में जारी होने वाला है। रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in, bie.ap.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।
इस बार छात्रों को व्हाट्सएप के जरिए भी मिल सकेगा। अपने एपी इंटर हॉल टिकट 2025 तक पहुंचने के लिए, छात्रों को अपने फोन पर मन मित्रा संपर्क नंबर (95523 00009) सेव करना होगा और व्हाट्सएप के जरिए “Hi” टेक्स्ट भेजना होगा। इसके बाद आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे रोल नंबर और उसे भेजने के बाद आपका स्कोरकार्ड आपको व्हाट्सएप पर भेज दिया जाएगा।
आंध्र प्रदेश माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड (BIEAP) शनिवार (12 अप्रैल 2025) को फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। पिछले साल 12 अप्रैल को रिजल्ट की घोषणा हुई थी। लास्ट ईयर जिन जिलों से सबसे अधिक टॉपर निकले थे वो इस प्रकार हैं।
कृष्णा: 84गुंटूर: 81एनटीआर: 79विशाखापत्तनम 77ईस्ट गोदावरी: 75
BIEAP इंटर रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। अंकों की जांच करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल के लिए एडमिट कार्ड तैयार रखें। कैंडिडेट्स को रिजल्ट चेक करने और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। यह जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर मिलेगी।
पिछले साल आंध्र प्रदेश इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के परिणाम 12 अप्रैल को घोषित किए गए थे। सामान्य स्ट्रीम में कुल 3,93,757 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 3,06,528 उम्मीदवारों ने 78 प्रतिशत के समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। वोकेशनल स्ट्रीम में, 32,339 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें से 23,000 छात्र 71 प्रतिशत के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए।
एपी इंटर परीक्षा का परिणाम इस बार छात्रों को व्हाट्सएप के जरिए भी मिल सकेगा। अपने एपी इंटर हॉल टिकट 2025 तक पहुंचने के लिए, छात्रों को अपने फोन पर मन मित्रा संपर्क नंबर (95523 00009) सेव करना होगा और व्हाट्सएप के जरिए “Hi” टेक्स्ट भेजना होगा। इसके बाद आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे रोल नंबर और उसे भेजने के बाद आपका स्कोरकार्ड आपको व्हाट्सएप पर भेज दिया जाएगा।
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट आज यानी 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी जिसके बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक व डाउनलोड कर पाएंगे।
आंध्र प्रदेश बोर्ड के इंटर परीक्षा परिणाम में पिछले वर्ष सामान्य वर्ग के प्रथम वर्ष के छात्रों का पास प्रतिशत 67% रहा था, जबकि द्वितीय वर्ष में यह 78% था।
आंध्र प्रदेश बोर्ड आज इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट जारी करेगा। एपी इंटर परीक्षा के लिए इस साल करीब 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें जनरल स्ट्रीम से 8,55,030 छात्र, व्यावसायिक स्ट्रीम से 70,822 और अतिरिक्त 76,298 निजी उम्मीदवार शामिल हैं।
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट शनिवार को जारी करेगा रिजल्ट की घोषणा होने के बाद कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आंध्र प्रदेश इंटर बोर्ड का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा के बाद एक लिंक आधिकारिक वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर एक्टिव होगा। रिजल्ट ऑनलाइन देखने के अलावा कैंडिडेट्स अधिक सुविधा के लिए 9552300009 पर मन मित्रा व्हाट्सएप नंबर पर "Hi" संदेश भेजकर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
पिछले साल आंध्र प्रदेश इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के परिणाम 12 अप्रैल को घोषित किए गए थे। सामान्य स्ट्रीम में कुल 3,93,757 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 3,06,528 उम्मीदवारों ने 78 प्रतिशत के समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। वोकेशनल स्ट्रीम में, 32,339 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें से 23,000 छात्र 71 प्रतिशत के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए।
इस साल आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च को समाप्त हुई थी। वहीं इंटर सेकंड ईयर का एग्जाम 3 मार्च से 20 मार्च तक चला था। परिणाम जारी होने के कुछ दिनों के बाद छात्र अपने संबंधित स्कूल से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
आंध्र प्रदेश माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड (BIEAP) शनिवार को यानी कल इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट की घोषणा सुबह 11 बजे की जाएगी। बता दें कि इस साल इंटर फर्स्ट की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च को समाप्त हुई थी।