आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) ने आज 11 बजे इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया। परिणाम की घोषणा बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट bie.ap.gov.in पर रिजल्ट का एक लिंक एक्टिव कर दिया गया है जिसके जरिए कैंडिडेट्स अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक resultsbie.ap.gov.in पर जाकर स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com के जरिए भी आप अपना परिणाम देख सकते हैं।

AP Inter 11th Class Result Check Direct Link

ऑनलाइन के अलावा रिजल्ट प्राप्त करने के तरीके

व्हाट्सएप के जरिए देखें रिजल्ट</strong>

रिजल्ट देखने के यह तो ऑनलाइन ऑप्शन हैं। इसके अलावा भी स्टूडेंट ऑफलाइन तरीके से रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सएप और SMS एक विकल्प है। एपी इंटर परीक्षा का परिणाम इस बार छात्रों को व्हाट्सएप के जरिए भी मिल सकेगा। अपने एपी इंटर हॉल टिकट 2025 तक पहुंचने के लिए, छात्रों को अपने फोन पर मन मित्रा संपर्क नंबर (95523 00009) सेव करना होगा और व्हाट्सएप के जरिए “Hi” टेक्स्ट भेजना होगा। इसके बाद आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे रोल नंबर और उसे भेजने के बाद आपका स्कोरकार्ड आपको व्हाट्सएप पर भेज दिया जाएगा।

AP Inter 12th Class Result Check Direct Link

SMS के जरिए ऐसे प्राप्त करें रिजल्ट

व्हाट्सएप के अलावा कैंडिडेट्स एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स इसके लिए अपने मोबाइल में टाइप करें – APGEN1 <स्पेस> हॉल टिकट नंबर और इसे 56263 पर भेज दें। वहीं सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स मोबाइल के SMS बॉक्स में जाकर APGEN2 <स्पेस> हॉल टिकट नंबर टाइप कर इसे 56263 पर भेज दें। रिजल्ट जारी होने के बाद स्कोरकार्ड SMS के जरिए ही आपको भेज दिया जाएगा।

AP Inter 11th and 12th Result Check Direct Link

10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के लिए इस साल करीब 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें जनरल स्ट्रीम से 8,55,030 छात्र, व्यावसायिक स्ट्रीम से 70,822 और अतिरिक्त 76,298 निजी उम्मीदवार शामिल थे।