आंध्र प्रदेश में इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BSEAP) ने मैट्रिक (10वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम की घोषणा 23 अप्रैल 2025 (बुधवार) को सुबह 10 बजे की गई। जिन बच्चों ने इस साल यह परीक्षा दी थी वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.bse.ap.gov.in और हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
AP SSC 10th Result Direct Link Here
बोर्ड की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, एपी एसएससी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज सुबह 10 बजे स्कूल शिक्षा निदेशक श्री विजय राम राजू द्वारा घोषित किया जाएगा। इस साल, आंध्र प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 17 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की थी।
AP SSC Results 2025 Direct Link
आंध्र प्रदेश बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद प्रोविजनल मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्रदर्शित की जाएगी। हालांकि स्टूडेंट्स को परमानेंट मार्कशीट स्कूलों के जरिए ही मिलेगी।
– 11,819 स्कूलों के बच्चों ने इस साल परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई।
– 6,14,459 छात्रों ने दी थी परीक्षा
– ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 81.14 फीसदी रहा।
– 78.31 प्रतिशत लड़के पास हुए।
– 84.09 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं।
आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में yalla nehanjani ने टॉप किया है। उन्हें पूरे 100 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं। उन्होंने 600 में 600 मार्क्स हासिल किए हैं।
पार्वतीपुरम मान्यम: 93.90 प्रतिशत
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर कोनसीमा: 91.43 प्रतिशत
विशाखापत्तनम: 89.14 प्रतिशत
गुंटूर: 88.53 प्रतिशत
अनाकापल्ली: 88.44 प्रतिशत
पूर्वी गोदावरी: 87.99 प्रतिशत
विजयनगरम: 87.04 प्रतिशत
एनटीआर: 85.68 प्रतिशत
प्रकाशम: 85.43 प्रतिशत
कृष्णा: 85.32 फीसदी
पालनाडु: 84.15 प्रतिशत
बापटला: 83.96 प्रतिशत
एसपीएस नेल्लोर: 83.58 प्रतिशत
श्रीकाकुलम: 82.41 प्रतिशत
काकीनाडा: 82.24 प्रतिशत
पश्चिम गोदावरी: 82.15 प्रतिशत
नांदयाल: 81.85 प्रतिशत
वाईएसआर कडपा: 80.78 प्रतिशत
तिरूपति: 79.83 फीसदी
अन्नमय्या: 77.61 प्रतिशत
एलुरु: 77.24 प्रतिशत
श्री सत्य साईं: 74.79 प्रतिशत
अनंतपुरमु: 70.07 प्रतिशत
चित्तूर: 67.06 प्रतिशत
कुरनूल: 66.01 प्रतिशत
अल्लूरी सीतारमा राजू: 47.64 प्रतिशत
आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। हर बार की तरह इस साल भी लड़कियों का पासिंग प्रतिशत ज्यादा रहा है। इस साल 3,01,202 छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में बैठी थीं जिसमें से 2,53,278 छात्राओं ने यह परीक्षा पास कर ली है। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84.09 फीसदी रहा है। वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 78.31 प्रतिशत रहा है।
WhatsApp के जरिए रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1. स्टूडेंट्स मोबाइल नंबर 9552300009 को सेव करके इस पर Hi का मैसेज करें।
स्टेप 2 उम्मीदवार अब Education Service का विकल्प चुनें।
स्टेप 3 SSC Public Exam March 2025 ऑप्शन को चुनें।
स्टेप 4 अब BSEAP परिणाम 2025 की PDF कॉपी प्राप्त करने के लिए अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें
आंध्र प्रदेश बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bse.ap.gov.in पर रिजल्ट चेक करने का लिंक भी एक्टिवेट हो चुका है। जिन उम्मीदवारों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी थी वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक व मार्क्स मेमो डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टूडेंट सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद Individual Student Wise Results of SSC Public Examinations 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट की विंडो खुलेगी वहां अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

रिजल्ट की घोषणा करते वक्त राज्य के शिक्षा मंत्री लोकेश नारा ने बताया कि पार्वतीपुरम मन्यम जिला पासिंग दर में सबसे ऊपर रहा है। इस जिले में 93.90 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है। पूरे राज्य में 1680 स्कूलों ने 100 फीसदी रिजल्ट हासिल किया है।
आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल, 6,14,459 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से 4,98,585 विद्यार्थी इस परीक्षा में पास हुए हैं। इस साल का पासिंग प्रतिशत 81.14 फीसदी रहा है।
बीएसईएपी ओपन स्कूल एसएससी और इंटर के परिणाम भी जारी करेगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एसएससी परिणामों के साथ, बीएसईएपी 23 अप्रैल को ओपन स्कूल एसएससी और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम भी प्रकाशित करेगा।
आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।
स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर Get AP SSC Result पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
बता दें कि आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल करीब 6.5 लाख छात्र AP SSC कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।
आंध्र प्रदेश बोर्ड की तरफ से एसएससी क्लास 10वीं रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in और apopenschool.ap.gov.in पर सुबह 10 बजे उपलब्ध होगा।