up anganwadi bharti 2024: उत्तर प्रदेश में चल रही आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया के तहत 2 दिसंबर से चार नए जिलों में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यूपी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने UP आंगनवाड़ी भर्ती 2023 की अधिसूचना के मुताबिक, 2 दिसंबर से 4 जिलों में अलग-अलग तारीख पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस भर्ती अभियान के तहत आंगनवाड़ी के कुल 23753 खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।

इन जिलों में होगी भर्ती

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के तहत जिन चार जिलों में आवेदन प्रक्रिया आने वाले दिनों में शुरू होगी उनमें गोरखपुर, बांदा, गाजीपुर और फिरोजाबाद का नाम शामिल है। सबसे पहले फिरोजाबाद में 2 दिसंबर से आंगनवाड़ी की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 2 दिसंबर से ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अन्य जिलों में कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

फिरोजाबाद के बाद 9 दिसंबर से गाजीपुर जिले में आंगनवाड़ी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फिर बांदा में 11 दिसंबर से ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध हो जाएंगे और आखिर में 16 दिसंबर स गोरखपुर में आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन चार जिलों में जो भी महिला उम्मीदवार भर्ती के तहत आवेदन करना चाहती हैं उन्हें यह सलाह दी जाती है कि आप आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना को जरूर पढ़ लें।

अप्लाई करने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा जिस जिले से आवेदन किया जा रहा है आवेदिका उस जिले के गांव/वार्ड/न्याय पंचायत की निवासी होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर होगी।

आंगनवाड़ी भर्ती का कैसे भरें फॉर्म?

इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। अप्लाई करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं।

अगर आपने इस वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन किया है तो आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करके Log in करें और अगर आप फर्स्ट टाइम यूजर हैं तो Log in पर क्लिक करने के बाद Click to Register/पंजीकरण हेतु लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद आपसे जो जानकारी मांगी जाएगी उसे दर्ज करें।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म को भरें।

यह फॉर्म 6 चरण में पूरा होगा, इसलिए ध्यानपूर्वक भरें और सभी दस्तावेज भी अपलोड करें।

आखिर में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।