AIIMS INICET January 2026: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) आज, 21 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 (AIIMS INICET January 2026) सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा। जो उम्मीदवार Institute of National Importance Combined Entrance Test (INI-CET) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
AIIMS INICET January 2026: किसलिए होता है इस परीक्षा का आयोजन ?
इस परीक्षा के माध्यम से MD, MS, M.Ch (6 वर्ष), DM (6 वर्ष), MDS और MD (Hospital Administration) जैसे पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश दिया जाएगा।
AIIMS INICET January 2026: महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
करेक्शन विंडो: 24 से 26 अक्टूबर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 1 नवंबर 2025
परीक्षा की तिथि: 9 नवंबर 2025
AIIMS INICET January 2026: कैसे करें आवेदन ?
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “Academic Courses” लिंक पर क्लिक करें और फिर “INICET” लिंक चुनें।
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरकर सबमिट करें।
स्टेप 4. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6. फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
स्टेप 7. भविष्य के उपयोग के लिए उसकी एक प्रिंट कॉपी रखें।
AIIMS INICET January 2026: उम्मीदवारों को करना होगा ओटीआर
AIIMS के अनुसार, सभी उम्मीदवारों को One Time Registration (OTR) पोर्टल पर अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करनी होगी। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन सलाह दी गई है कि उम्मीदवारों की जानकारी DigiLocker के माध्यम से वेरीफाई कराई जाए।
AIIMS INICET January 2026: परीक्षा में शामिल होने वाले संस्थानों की सूची
इस परीक्षा का आयोजन AIIMS, JIPMER पुडुचेरी, NIMHANS बेंगलुरु, PGIMER चंडीगढ़ और SCTIMST तिरुवनंतपुरम जैसे प्रमुख संस्थानों में किया जाएगा।
Direct Link to Register for AIIMS INICET January 2026