AIIMS INI SS July 2025 Registration Date and Time:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने जुलाई सत्र के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2025 (INI-SS Exam 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22 अप्रैल, 2025 से शुरू करने की घोषणा की है। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अप्लाई प्रोसेस शुरू होने पर आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर AIIMS INI SS Exam July 2025 के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

AIIMS INI SS July 2025 Registration: कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

एम्स द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचना के अनुसार, इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल को शुरू होगी और इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई, 2025 है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एम्स चरणबद्ध तरीके से परीक्षा की अन्य जानकारी उम्मीदवारों के साथ साझा करेगा।

AIIMS INI SS July 2025:किसलिए आयोजित होती है इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा ?

एम्स नई दिल्ली द्वारा इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन अन्य एम्स संस्थानों, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, निमहंस बेंगलुरु, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी और एससीटीआईएमएसटी तिरुवनंतपुरम में डीएम और एमसीएच (तीन वर्षीय) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

AIIMS INI SS July 2025 Registration: एम्स ने जारी किया आधिकारिक नोटिस

एम्स नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली जुलाई, 2025 सत्र के लिए एम्स नई दिल्ली अन्य एम्स, पीजीआईएमईआर, निमहंस, जेआईपीएमईआर और एससीटीआईएमएसटी के लिए पोस्ट-डॉक्टरल [डीएम/एम.सीएच. (3 वर्ष) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है।”

AIIMS INI SS July 2025 Registration: कैसे करें आईएनआई एसएस जुलाई 2025 के लिए आवेदन?

चरण 1: AIIMS की आधिकारिक परीक्षा वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध, ‘INI-SS जुलाई 2025 सत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण’ के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।

चरण 4: अब अपने अकाउंट में लॉगिन करें, जिसके लिए आपको यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

चरण 5: लॉगिन करने के बाद सामने खुले INI SS July 2025 के आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज करें।

चरण 6: जानकारी के साथ मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

चरण 7: अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।