ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने INI SS जनवरी 2026 सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें उम्मीदवार का रोल नंबर, कैटेगरी और क्वालिफिकेशन स्टेटस दर्ज है। यह सूची केवल उन उम्मीदवारों की है, जिन्होंने Stage 1 CBT परीक्षा पास की है।

किन-किन संस्थानों के लिए जारी हुआ रिजल्ट?

यह परीक्षा DM और MCh (3 वर्षीय कोर्स) में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इसके तहत निम्न संस्थान शामिल हैं।

AIIMS नई दिल्ली</p>

सभी नए AIIMS

JIPMER, पुडुचेरी

PGIMER, चंडीगढ़

NIMHANS, बेंगलुरु</p>

SCTIMST, तिरुवनंतपुरम

AIIMS INI SS जनवरी 2026 रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: “Academic Courses” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: “Super Speciality Exam” सेक्शन में जाएं।

स्टेप 4: “INI SS 2026 Result” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5: स्क्रीन पर PDF खुलेगी, उसे डाउनलोड कर लें।

स्टेज 1 परीक्षा पैटर्न

कुल प्रश्न: 80 ऑब्जेक्टिव प्रश्न

प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक

नेगेटिव मार्किंग: लागू

समय: 90 मिनट

क्वालीफाई करने के लिए: 50% अंक अनिवार्य

स्टेज 2 और फाइनल सिलेक्शन की शर्त

Stage 2 परीक्षा: 20 अंकों की होगी

AIIMS में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को Stage 1 + Stage 2 मिलाकर कुल 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। यदि कोई उम्मीदवार Stage 1 में 50 प्रतिशत से अधिक लाता है, लेकिन कुल मिलाकर 50 प्रतिशत पूरा नहीं करता, तो उसे AIIMS सीट नहीं मिलेगी

ऑफिशियल नोटिस में क्या कहा गया?

AIIMS की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि यह सूची प्रोविजनली क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की है, जिन्होंने 22 नवंबर 2025 को हुई CBT परीक्षा में सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है।

AIIMS INI SS January 2026 Result Direct Link