ahsec.assam.gov.in, Assam Board 12th Result: असम हायर सेकेंडरी काउंसिल यानी असम बोर्ड ने आज 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट देखन के लिए आधिकारिक वेबसाइट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। ahsec.assam.gov.in पर अपने क्रिडेंशियल्स डालकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
असम एचएससी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार 3,03,420 छात्रों ने परीक्षा दी थी। ऐसे में जब छात्र एक साथ ज्यादा मात्रा में लॉग इन कर लेते हैं तो वेबसाइट क्रैश हो जाती है, जिसके चलते लंबे वक्त से रिजल्ट देखने का इंतजार कर रहे छात्रों को और परेशानी होती है, जिसका सोल्यूशन हमारे पास है।
असम बोर्ड ने घोषित किया HS 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
ahsec.assam.gov.in, How to Check Assam Board Results: कैसे देखें असम बोर्ड का रिजल्ट
सबसे पहले बात आधिकारिक वेबसाइट की करते हैं, तो बता दें कि आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक AHSEC वेबसाइट पर ahsec.assam.gov.in या resultsassam.nic.in पर जाएं।
- यहां “Assam HS Result 2025 Link” पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन वर्ष सबमिट करें।
- HS 2nd Year Result 2025 रिजल्ट व मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें।
Assam HSC Class 12th Results LIVE
Upolobdha App से देखें असम बोर्ड का रिजल्ट
आप उपोलोब्धा मोबाइल ऐप या SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- ऐप से रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- Google Play Store से ‘Upolobdha’ ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप खोलें और रोल नंबर व जन्म तिथि भरें।
- अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखें और सेव करें।
कैसे चेक करें असम बोर्ड HSC का रिजल्ट? इस Direct Link से देखिए अपने मार्क्स
SMS के जरिए भी छात्र असम बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं।
- अपने मोबाइल पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें।
- एक नया संदेश बनाएं: ASSAM12 रोल नंबर, डालें।
- एसएमएस संदेश को 56263 पर भेज दें।
- आपको जल्द ही अपने मोबाइल फोन पर असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।