आरती सक्सेना

फिल्म का प्रचार हो या कोई नई घोषणा, फिल्मी हस्तियों को छोटे पर्दे का सहारा लेना ही पड़ता है। रियलिटी शो से लेकर फिक्शन शो तक बड़े-बड़े सितारे अपनी फिल्म और वेब सीरीज के प्रचार के लिए इस मंच का सहारा लेते हैं। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक और रेखा से लेकर माधुरी दीक्षित तक हर कोई छोटे पर्दे से जुड़कर खुशी महसूस कर रहा है ।

कोविड-19 के दौरान ओटीटी का डंका बजा। कुछ लोगों को लगा कि अब छोटा पर्दा पीछे छूट जाएगा, लेकिन यह लोगों के दिलों में इतनी जगह बना चुका है कि टीवी सीरियल और रियलिटी शो लोकप्रियता में हमेशा ऊंचाई पर रहे हैं।अब 2023 में भी छोटा पर्दा बड़ा धमाका करने वाला है। छोटे पर्दे के कई हिट धारावाहिकों में भारी बदलाव की खबर है। 2023 में कई नए चैनल शुरू हुए हैं और कई नए धारावाहिकों की शुरुआत हुई है। पेश है नजरिया…

2023 में मशहूर धारावाहिकों में कुछ नए बदलाव नए अंदाज में होंगे। इस साल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निर्माता असित मोदी के अनुसार कुछ नए बदलाव होंगे। लिहाजा इसे धारावाहिक को छोड़कर चले जाने वाले कलाकारों की जगह जल्द ही नए कलाकार लेंगे। इसके लिए असित मोदी खास तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और नए कलाकारों को पेश करेंगे। 2023 में पोपटलाल की शादी और दयाबेन का प्रवेश होने की संभावना है। परंतु दयाबेन दिशा वकांनी हैं या कोई नई अभिनेत्री, अभी यह साफ नहीं है।

ऊंची टीआरपी धारावाहिक अनुपमा मैं भी काफी कुछ नया होगा। अनुपमा में नए रोमांटिक ट्रैक भी दिखाई देंगे। वहीं 2023 में अपने 4000 एपिसोड पूरे करने की दहलीज पर खड़े धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में नए रिश्तों का आगाज होगा। वहीं एंड टीवी का सबसे हिट शो भाभी जी घर पर है में नए किरदारों का प्रवेश होगा। इसकी शूटिंग नई जगह दुबई में हो सकती है। इसमें हारर कामेडी भी दिखाई जाने वाली है।

2023 में आने वाले नए शो

2023 में कई नए शो प्रदर्शन के लिए तैयार हैं । कई तो शुरू भी हो चुक हैं। जैसे कि वागले की दुनिया (जो कि 1988 में आया था)। इे 2023 में नए तरीके से पेश किया जा रहा है। इसके अलावा बैरिस्टर बाबू पार्ट 2 दुर्गा और चारू पहले ही प्रसारित हो चुक हैं। धर्मपत्नी भी प्रसारित हो रहा है। सब चैनल का प्रसिद्ध शो बालवीर सीजन 3 देव जोशी द्वारा अभिनीत 2 जनवरी से प्रसारित होने लगा है।

टीवी क्वीन एकता कपूर हालीवुड फिल्म ब्यूटी एंड बीस्ट पर आधारित धारावाहिक लेकर आ रही हैं जिसमें कुशाल टंडन मुख्य भूमिका में होंगे। कलर्स चैनल पर करण कुंद्रा गशमीर महाजनी और रिम शेख का हारर रोमांटिक शो भेड़िया जल्द आएगा। स्टार प्लस पर तेरी मेरी डोरिया, जÞी टीवी पर मैत्री, सोनी सब पर ध्रुव तारा जल्दी प्रदर्शित होगा। सुष्मिता मुखर्जी और काजल चौहान अभिनीत मेरी सास भूत है प्रदर्शन के लिए तैयार है।

कलर्स चैनल पर अग्निसाक्षी एक समझौता और ट्रायंगल लव स्टोरी इश्क में घायल जल्द ही देखने को मिलेगा। मास्टर शेफ सीजन 7 स्टार प्लस पर शरारत 2 और थोड़ा जादू थोड़ी नजाकत, स्टार भारत पर मन की आवाज प्रतिज्ञा 2, स्टार प्लस पर रुद्रकाल, जी टीवी पर रब से दुआ, शेमारू उमंग चैनल पर राजमहल दाकिन्न का रहस्य, सोनी टीवी पर कथा अनकही, सब टीवी पर दिल दिया गल्ला ,स्टार भारत पर आशाओं का सवेरा धीरे-धीरे 2023 में प्रदर्शित होंगे।

इसके अलावा जुनून फिल्म पर आधारित धारावाहिक बाघिन, मोलकी सीजन 2 प्रदर्शन के लिए तैयार है। इसके अलावा 2023 में प्रसिद्ध रियलिटी शो कपिल शर्मा शो, बिग बास 17, डांस दीवाने, झलक दिखला जा, डांस प्लस आदि कई रियलिटी और डांस शो भी नए अंदाज में प्रदर्शित होंगे।
छोटे पर्दे की नई तैयारी और अपार लोकप्रियता को देखते हुए यही निष्कर्ष निकलता है कि बड़ा पर्दा हो या ओटीटी का बोलबाला लेकिन छोटा पर्दा जो लोगों के घर-घर तक प्रवेश कर चुका है, उसकी गरिमा, उसके प्रति दीवानगी कभी खत्म नहीं होगी। छोटा पर्दा भले ही छोटा हो लेकिन उसके दर्शकों की संख्या विशाल है।