दक्षिण अफ्रीका के धांसू बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि पिछले 12 से 18 माह में टीम ने टी20 प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि हाल में उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया से पराजित हो गई थी लेकिन मिलर का दावा है कि उनकी टीम की विश्व टी20 के लिए अच्छी तैयारी की है। मिलर ने कहा कि पिछले कुछ समय में उनकी टीम ने विश्व टी20 के लिए बहुत तैयारी की है और इस मुकाबले के लिए शानदार खेल योजना तैयार कर ली है। एक सवाल के जवाब में मिलर ने स्वीकार किया कि इस कप को जीतने के लिए सबसे बड़ा दावेदार भारत ही है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ टी20 अभ्यास मैच अहम होगा
दूसरी तरफ, आइसीसी टूर्नामेंट में लंबे समय से ‘चोकर’ के ठप्पे के साथ खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को यकीन है कि अगर वे अपनी क्षमता के अनुसार खेले तो विश्व टी20 चैंपियनशिप का खिताब जीत सकते हैं और लोगों के दिमाग से इस शब्द को निकाल सकते हैं। डु प्लेसिस कहा कि हमने उपमहाद्वीप में कुछ शानदार क्रिकेट खेला है। हालांकि हम कुछ घंटे पहले हार (आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-2 से) से निराश हैं। हम इन हालात में विश्व कप में खेलने को लेकर काफी आश्वस्त हैं। हमें पता है कि अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं तो हम ट्राफी जीतने के करीब पहुंच सकते हैं।
डु प्लेसिस का मानना है कि विश्व टी20 को कोई भी जीत सकता है लेकिन उन्होंने मेजबान भारत को प्रबल दावेदार बताया। उन्होंने कहा कि यह आइसीसी के सबसे खुले टूर्नामेंट में से एक है। भारत जिस तरह खेल रहा है उसे देखते हुए वे प्रबल दावेदार हैं। यह काफी अच्छा पूल होगा। कोई आसान मैच नहीं होगा। टी20 में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। यह शानदार मुकाबला होगा।
इस बीच, अनुभवी आलराउंडर जीन पाल डुमिनी को नहीं लगता कि आइसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के लिए उन पर या उनकी टीम के साथियों पर किसी तरह का अतिरिक्त दबाव है। डुमिनी ने कहा कि दबाव हमेशा होता है लेकिन कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। अतीत में हम दबाव में बिखर गए। लेकिन पिछले टी20 और 50 ओवर के विश्व कप में हम सेमीफाइनल में हारे और हां हमें बेहतर टीमों ने हराया। उन्होंने कहा कि हमने लंबा रास्ता तय किया है। हमने उन सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धा पेश की और जीतने का अच्छा मौका बनाया लेकिन दुर्भाग्य से जीत नहीं पाए। उम्मीद करता हूं कि अगर बार अगर मौका मिला तो हम बेहतर नतीजा देंगे।

