ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने विराट कोहली को ‘सर्वकालिक फिनिशर’ करार करते हुए कहा कि जहां तक ‘शॉट के चयन’ का संबंध है तो यह आक्रामक भारतीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा से ऊपर है। कोहली की नाबाद 82 रन की पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी विश्व टी20 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच के आकलन के दौरान ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘आधुनिक युग के खिलाड़ियों में मुझे लगता था कि ब्रायन लारा गेंद से ‘शॉट का चयन’ बेहतरीन तरीके से करता था। लेकिन मुझे लगता है कि अब मुझे ब्रायन को अब दूसरे स्थान पर करना होगा।’’
चैपल ने कोहली की ऐतिहासिक पारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘मैंने अभी तक जो सर्वश्रेष्ठ टी20 पारियां देखी हैं, यह उनमें से एक थी। वह सर्वकालिक फिनिशर है। उसने अपनी एक साख बनायी है और आज उसने इसे पक्का कर दिया। यह शानदार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे महेला जयवर्धने को याद दिलाना होगा कि मैंने विराट को होबार्ट में श्रीलंका के खिलाफ 300 रन से ज्यादा के स्कोर (36.4 ओवर में 321 रन) का पीछा करते हुए देखने का लुत्फ उठाया। मैंने नहीं सोचा था कि कोई इससे बेहतर कर सकता है।’’
चैपल ने कहा, ‘‘मैंने अजहरूद्दीन, वीवीएस (लक्ष्मण) जैसे शानदार कलाई वाले खिलाड़ियों को देखा है। लेकिन विराट ऐसा ताकत के साथ करता है। वह गेंद को काफी तेज हिट करता है। मैच के दौरान ऐसा भी समय आया जब मैंने सोचा कि ‘प्रिडिक्टर’ गलत है लेकिन मैंने महसूस किया कि मैं गलत था और ‘प्रिडिक्टर’ सही था।’’