चेन्नई की टीवीएस मोटर ने गुरुवार को ज्यूपिटर स्कूटर का एक विशेष संस्करण पेश किया। दिल्ली में शोरूम पर इसकी कीमत 53,034 रुपए है। इस स्कूटर की 10 लाखवीं इकाई की बिक्री की उपलब्धि के उत्सव के रूप में यह पेशकश की गयी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस उत्पाद, टीवीएस ज्यूपिटर ‘मिलियनआर’ में 10 नई अतिरिक्त विशेषताएं हैं जिनमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, मोबाइल चार्जर लगाने की सुविधा आदि शामिल है।

कंपनी ने कहा, ‘आज भारतीय सड़कों पर 10 लाख से अधिक टीवीएस ज्यूपिटर स्कूट हैं और यह मुकाम हमने सिर्फ 30 महीने में प्राप्त किया है।’

टीवीएस मोटर के सह-उपाध्यक्ष (विपणन) अनिरद्ध हलदर ने कहा, ‘ज्यूपिटर ने इतने कम समय में 10 लाख का स्तर प्राप्त कर लिया और ज्यूपिटर मिलियनआर संस्करण हमारे 10 लाख खुश उपभोक्ताओं को समर्पित है।’