प्रियंका चोपड़ा ने मैंस मैगजीन ‘ईस्क्वायर’ के लिए ग्लैमरस फोटोशूट कराया है। इस शूट की कुछ फोटोज पब्लिक की गई हैं। फोटोशूट के साथ मैग्‍जीन ने प्रियंका का इंटरव्यू भी किया है, जिसका हेडलाइन ‘Priyanka Chopra is a Woman We Love’ रखा गया है। एलिजाबेथ ग्रिफिन को दिए इस इंटरव्यू में प्रियंका ने कई राज खोले हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि जब वह छोटी थीं तब उनकी हरकतें लड़कियों की तरह बिल्कुल नहीं थीं। बचपन में वह खूब तोड़फोड़ किया करती थीं। प्रियंका ने इंटरव्यू के दौरान अपने हाथ पर गुदे टैटू का राज भी खोला। उन्होंने बताया, ‘दो साल पहले कैंसर से उनके पिता का निधन हो गया था। इससे पहले मैंने उनसे कहा था कि वह मुझे एक पेपर पर ‘Daddy’s Little Girl लिखकर दें। मैंने उनसे कहा था कि यह एक एल्बम के लिए है। उन्होंने बहुत कोशिश की और लिखकर मुझे भेज दिया, जिसे मैंने कलाई पर गुदवा लिया। जब मैंने उन्‍हें अपनी कलाई दिखाई तो उनकी आंखों में आंसू आ गए और वह रोने लगे।’ प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि जब वह छोटी थीं, तब उनके पिता उन्‍हें ‘बंदरैला’ कहकर बुलाते थे, क्‍योंकि वह बहुत शरारती थीं।

इंटरव्यू के दौरान उन्‍होंने अपनी हॉलीवुड फिल्‍म ‘बेवॉच’ के बारे में भी बात की। प्रियंका ने बताया कि वह बेवॉच की बड़ी फैन रही हैं। उन्‍होंने यह भी खुलासा किया कि एक जमाने में वह डेविड हैसलऑफ को प्‍यार किया करती थीं। प्रियंका ने कहा कि इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनना उनके बेहद खास है।

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिका में अपने शो ‘क्वांटिको’ और डेब्यू हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘बेवॉच’ में वह ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन और केली रोबैक भी किरदार निभा रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा के हॉट फोटोशूट की तस्‍वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें 

Priyanka Chopra, esquire, Woman We Love, Priyanka Chopra news, Priyanka Chopra photos, Priyanka Chopra pics, Priyanka Chopra hot pics, Priyanka Chopra hot photo shoot, Bollywood Actress, Priyanka Chopra Glamorous Photoshoot, Priyanka Chopra Latest news, bollywood hindi news, bollywood news in hindi, entertainment news
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि जब वह छोटी थीं तब उनकी हरकतें लड़कियों की तरह बिल्कुल नहीं थीं। बचपन में वह खूब तोड़फोड़ किया करती थीं