गुजरात लायंस के आलराउंडर रविंद्र जडेजा रविवार(17 अप्रैल) को मंगेतर रीवाबा सोलंकी के साथ सात फेरे लेंगे। न्यूज वेबसाइट इंडिया.कॉम ने दावा किया है कि जडेजा की शादी में उनके दोस्त सुरेश रैना और डी ब्रावो गरबा डांस करेंगे। इंडिया.कॉम से बात करते हुए ब्रावो ने इसकी पुष्टि की और कहा कि वे ना केवल डांस करेंगे बल्कि कुछ बॉलीवुड गाने भी गाएंगे।

तलवारों का कलेक्शन, हुक्का और घोड़ों का भी शौक रखते हैं रवींद्र जडेजा, देखें 15 Rare Photos

जडेजा ने फरवरी में राजकोट में रीवाबा सोलंकी से सगाई की थी। सगाई का कार्यक्रम रवीन्‍द्र जडेजा के रेस्‍टोरेंट ‘जड्डूज फूड फील्‍ड में हुआ था। जडेजा की मंगेतर का परिवार राजकोट में कलवाड़ रोड़ पर विहार सोसायटी में रहता है। जडेजा की मंगेतर रीवाबा ने दिल्‍ली से इंजीनियरिंग की पढ़ार्इ की है। वर्तमान में वह दिल्‍ली में ही यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है।

Read Also: जडेजा राजपूत परंपरा से लेंगे सात फेरे, रैना-ब्रावो करेंगे गरबा डांस!

रीवाबा का परिवार मूलत: जूनागढ़ के बालागांव का रहने वाला है। रीवाबा की मां रेलवे में कार्यरत है। वहीं उनके पिता की दो स्‍कूलें और नवाखी बंदरगाह पर बिजनेस है। रीवाबा के पिता हरदेवसिंह बिजनेसमैन हैं और कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। शादी से पहली रवींद्र जडेजा को उनके ससुराल से 95 लाख रुपये की ऑडी गिफ्ट में मिली थी।

Read Also: रवींद्र जडेजा को शादी से पहले ससुर ने गिफ्ट की 95 लाख की ऑडी

रवींद्र जडेजा इस बार आईपीएल में नवोदित टीम राजकोट लॉयंस की ओर से खेल रहे हैं। इससे पहले वे चेन्‍न्‍ई सुपरकिंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से खेल चुके हैं।

Read Also: 11 महीने में 6 क्रिकेटर्स की शादी, 3 की सगाई