एक चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कथित तौर पर केरल की तुलना सोमालिया से करने को लेकर विपक्ष उन पर खासा हमलावर है। विपक्षी पार्टियों ने इसे केरल का अपमान बताया है। वहीं, सोशल मीडिया ने भी बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। टि्वटर पर इतनी प्रतिक्रियाएं हुईं कि बुधवार दोपहर तक #PoMoneModi टॉप ट्रेन्‍ड‍िंग टॉपिक में शामिल हो गया। PoMoneModi का शाब्‍द‍िक मतलब है-गो बैक मोदी यानी मोदी वापस जाओ।

बता दें कि पीएम ने सोमवार को तिरुअनंतपुरम में केरल के अनुसूचित जनजाति समुदाय में नवजात बच्‍चों की मृत्‍यु दर का जिक्र करते हुए कहा था कि यह आंकड़ा सोमालिया से भी ज्‍यादा है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को तुरंत भुनाने के लिए बीजेपी और पीएम पर हमला बोल दिया। सीएम ओमान चांडी ने पीएम को लेटर लिखकर कहा कि मोदी की टिप्‍पणी ने केरल का अपमान किया है। चांडी के मुताबिक, लोगों ने मांग की है कि पीएम अपने टिप्‍पणी को वापस लें।

टि्वटर पर सोशल मीडिया की चुनिंदा टिप्‍पणी