केंद्र में एनडीए सरकार ने गुरुवार (26 मई) को अपने दो साल पूरे कर लिए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में रैली को संबोधित किया।
बता दें कि इसके बाद वे ओडिशा के बालासोर, एक राजस्थान, एक कर्नाटक और एक मेघालय में भी रैली को संबोधित करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के अहम बिंदुः-
-केंद्र और राज्य सरकार के डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 65 साल होगी।
-बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सभी जातियों और समुदायों के लिए है।
-बेटियां कम पैदा होती हैं क्योंकि उन्हें मां के गर्भ में ही मार दिया जाता है।
-दो साल पहले के अखबार, टीवी याद करिए। आए दिन एक नए भ्रष्टाचार की खबर, बड़े-बड़े लोगों के भ्रष्टाचार में होने की चर्चा होती थी।
-हमारे विरोधियों ने कभी आरोप लगाया है? दो साल पहले किसी की हिम्मत नहीं थी कि लाखों लोगों के बीच खड़ा होकर अपना हिसाब दे सके।
-मेरी सरकार गरीबों के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है। मैं यहां अपने दो साल के काम का हिसाब देने आया हूं।
-देश बदल रहा है लेकिन कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा।
-सरकारें आती हैं, जाती हैं, चुनाव होते हैं… लेकिन सरकार बनती है जन सामान्य के सपनों को पूरा करने के लिए।
-मैं यूपी वाला हूं, यूपी का सांसद हूं, इसके नाते मेरा स्वभाविक मन करता है आपका आशीर्वाद प्राप्त करने का।
मोदी से पहले राजनाथ सिंह ने रैली को संबोधित किया-
Home Minister Rajnath Singh addressing a rally in Saharanpur on the second anniversary of NDA govt. pic.twitter.com/dVfo9f3QwD
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2016
Congress simat ti jaa rahi hai,maidaani kshetron se Congress saaf ho gayi hai: Rajnath Singh in Saharanpur pic.twitter.com/3SB1uwPogY
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2016
Ab keval pahaadi kshetron mein dubki hui hai ye Congress: Home Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/LVvXHms5p6
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2016
Pehli baar maine dekha, sarkaar banne ke baad, pradhaan mantri ke dil mein sabse pehle dard chhalakte hue dekha toh kisanon ke liye dekha:HM
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2016