इस महंगाई भरी दुनिया में एक अच्छी ख़बर सामने आ रही है कि पेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि अब विस्की से आपकी कार चलेगी।

क्यों चौंक गए ना, दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक स्कॉटलैंड में वैज्ञानिकों ने दुनिया की ऐसी तकनीक खोज ली है, जिससे कार को विस्की के कुछ अवशेषों के ज़रिए चलाया जा सकेगा। विस्की के अवशेष अब ईंधन के रूप में आराम से प्रयोग किए जा सकेंगे।

ख़बर है कि कंपनी को इस मिशन के लिए11 मिलियन यूरों का फंड भी इनाम के रूप में मिला है। यही नहीं, विस्की से बनने जा रहे ईंधन की खास बात यह भी होगी कि इससे हानिकारक गैसों के वातावरण से छुटकारा मिल सकेगा।

Also Read…

यह कैसी भक्ति: रुपया मजबूत करने के लिए मंदिर की दीवार पर चिपकाए 7 लाख

सबसे महंगी कॉफी ऐसे होती है तैयार, जानकर पीना छोड़ देंगे!

वाकई यह कहना गलत नहीं होगा कि इस तरह की एडवांस तकनीक हर खोज को एक नया लक्ष्य देगी।

विस्की के उत्पादन वाले देश अब ज्यादा मात्रा में अवशेष बचाने की कोशिश करेंगे और उसे ईंधन में तबदील कर के कार चलाएंगे।