दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा है। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न देने की सिफारिश कर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए पीएम मोदी को भारत रत्न मिलना चाहिए। केजरीवाल ने पीएम पर हमला बोलते हुए अगले ट्वीट में लिखा, गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले मोदी जी ने सीबीआई भेज कर दिल्ली सरकार के फीडबैक यूनिट की सारी फाइल जब्त कर लीं। उन्होंने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि हमें हिटलर शाही ताकतों से इस गणतंत्र को बचाना होगा। बता दें कि खुद पीएम मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान एनसीपी को नैचुरली करप्ट पार्टी बताया था। पीएम मोदी ने कहा था कि एनसीपी राष्ट्रवादी पार्टी नहीं बल्कि भ्रष्टाचारवादी पार्टी है।

बुधवार को भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों का एेलान किया था। इसके मुताबिक भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली समेत आठ खिलाड़ियों को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा जाएगा। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, परालम्पियन मरियाप्पन थंगावेलू और दीपा मलिक, जिम्नास्ट दीपा करमाकर, भारतीय हॉकी कप्तान पी आर श्रीजेश, चक्काफेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा और दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाईक शामिल हैं। इसके अलावा शरद पवार, मुरली मनोहर जोशी, सुंदर लाल पटवा, पीए संगमा समेत गायक येशुदास, आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव को पद्म विभूषण दिए जाने का एेलान किया गया था। इसी को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

इसके अलावा पीओके में घुसकर पाकिस्तानी आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले सेना के वीर जवानों को भी सम्मानित किया जाएगा। मेजर रोहित को कीर्ति चक्र, मेजर रजत चंद्र, कैप्टन आशुतोष कुमार, नायब सूबेदार विजय कुमार, अब्दुल कय्यूम को शौर्य चक्र और कर्नल कपिल यादव कर्नल हरप्रीत संधू को युद्ध सेवा मेडल दिया गया है।