एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 मई  को ‘ट्रांसफॉरमिंग इंडिया’ एंथम सॉन्‍ग टि्वटर पर शेयर किया था। इस गाने के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्‍ध‍ियों के बारे में बताया गया।

अब सोशल मीडिया पर इस गाने का एक स्‍पूफ वीडियो तैयार किया गया है। इसे arre नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो में नरेंद्र मोदी को पुरातन काल से लेकर आज तक की उपलब्‍ध‍ियों के दौरान मौजूद दिखाया गया है। वीडियो में वे चांद पर मानव के पहली बार पांव पड़ने से लेकर आतंकी ओसामा बिन लादेन के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के दौरान राष्‍ट्रपति ओबामा के कंट्रोल सेंटर में मौजूद दिखाया गया है। अपलोड किए जाने के 24 घंटे के भीतर करीब डेढ़ लाख लोगों ने इसे देखा।

यह है वीडियो