वर्ल्ड टी20 शुरू हो चुका है। इसके साथ ही पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान धूम मचाने वाला ‘मौका मौका’ विज्ञापन भी लौट आया है। पाकिस्तान और भारत मैच को लेकर बनाए गए इस विज्ञापन में पाकिस्तानी फैन शाहिद अफरीदी से जीत के लिए भावुक अपील करता दिख रहा है। वर्ल्ड टी20 में अभी तक भारत और पाकिस्तान का चार बार सामना हुआ है और चारों बार भारत को जीत मिली है।
दोनों टीमें अब 19 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भिडेंगी। वीडियो में पाकिस्तानी फैन वीडियो चैट के जरिए कहता है,’ हम लोग इंडिया से चारों मर्तबा… इस बार दिखा दो इनको। बता दो कि छक्का मारते कैसे हैं।’