इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए वेस्ट इंडीज को 183 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने संभल के खेलना शुरू किया और गेंदबाजों पर हावी रहे हैं। आखिरी ओवर में इंग्लैंड ने 18 रन जुटाए। इंग्लैंड की तरफ से रूट ने 36 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी ख्याति के अनुरूप वानखेड़े स्टेडियम स्टेडियम में बुधवार को यहां छक्कों की बरसात करके नाबाद शतक जमाया जिससे 2012 के चैंपियन वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के ग्रुप मैच में इंग्लैंड के अपेक्षाकृत बड़े लक्ष्य को बौना साबित करके छह विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
वहीं तीन छक्कों की मदद से बटलर ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए। वेस्ट इंडीज के लिए सबसे सफल गेंदबाज रसल रहे। रसल ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाय।
यह मैच मुंबई में वानखेडे स्टेडियम में हो रहा है। आइसीसी टी-20 विश्व कप के पिछले तीन मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम कभी भी वेस्ट इंडीज को हरा नहीं सकी। इयोन मोर्गन की टीम का इरादा वानखेड़े स्टेडियम पर इस आंकड़े को बदलने का होगा, जबकि डेरेन सैमी की टीम अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी।
लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें
20 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 183/4
16 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 170/4
15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 151/4
14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 148/4
13 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 128/4
12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 113/4
11 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 103/2
10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 85/2
10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 85/2
5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 44/1
वेस्ट इंडीज ने तेज शुरुआत की है।
इंग्लैंड 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए
19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 164/4
19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 164/4
18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 152/4
17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 142/3
16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 128/3
15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 123/3
इंग्लैंड ने जड़ा छक्का
इंग्लैंड को तीसरा झटका, रूट 48 रन बनाकर आउट
14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 114/2
इंग्लैंड ने जड़ा छक्का
13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 103/2
12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 96/2
इंग्लैंड का दूसरा झटका
11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 92/1
इंग्लैंड ने जड़ा छक्का
10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 81/1
9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 74/1
इसओवर में 11 रन दर्ज
8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 63/1
7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 58/1
6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 49/1
5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 42/1
रूट ने जड़ा चौका
इंग्लैंड का पहला झटका, रॉय आउट
चार ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 36/0
इस ओवर में अब तक तीन चौके
तीसरे ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 23/0
टेलर करा रहे हैं गेंद, पहली गेंद पर चौका
दूसरे ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5/0
पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1/0
इंग्लैंड के ओपनर क्रीज पर मैच शुरू
पहले बल्लेबाजी करेगी इंग्लैंड की टीम। वेस्ट इंडीज का टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला।
टीमें इस प्रकार हैं :
वेस्टइंडीज : डेरेन सैमी (कप्तान), सैमुअल बद्री, सुलेमान बेन, कालरेस ब्रेथवेट, ड्वेन ब्रावो, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, एविन लुईस, एश्ले नर्स, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, मार्लोन सैमुअल्स और जिरोम टेलर।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन, जेसन राय, जेम्स विन्स, एलेक्स हेल्स, जो रूट, मोईन अली, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, डेविड विली, लियाम प्लंकेट, रीसी टोप्ले, क्रिस जोर्डन, आदिल राशिद और लियाम डासन।