प्रवीण कुमार की प्रभावी गेंदबाजी के बाद दिनेश कार्तिक के अर्धशतक से गुजरात लायंस इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार (8 मई) को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार तीन हार के क्रम को तोड़कर अंक तालिका में फिर शीर्ष पर पहुंच गया।
प्रवीण कुमार (19 रन पर दो विकेट) की कहर बरपाती गेंदों के सामने केकेआर ने छठे ओवर में 24 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद साकिब अल हसन (नाबाद 66) और यूसुफ पठान (नाबाद 63) ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 134 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर चार विकेट पर 158 रन तक पहुंचाया। इन दोनों की पारियों की बदौलत टीम अंतिम 11 ओवर में 115 रन बनाने में सफल रही। साकिब ने 49 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के मारे जबकि पठान की 41 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा।
लायंस ने इसके जवाब में दिनेश कार्तिक (51) की अगुआई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से 12 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 164 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। आरोन फिंच ने अंत में सिर्फ 10 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन की पारी खेली। कार्तिक ने 29 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा।
इस जीत से गुजरात की टीम 11 मैचों में सातवीं जीत से 14 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। केकेआर के 10 मैचों में छह जीत से 12 अंक हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे लायंस के लिए ड्वेन स्मिथ (27) और ब्रैंडन मैकुलम (29) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। मैकुलम ने मोर्ने मोर्कल पर चौके से खाता खोला जबकि स्मिथ ने भी इस तेज गेंदबाज पर चौका मारा। स्मिथ ने साकिब पर दो चौके मारे और फिर उनके अगले ओवर में छक्का भी जड़ा लेकिन इसके बाद बायें हाथ के इस स्पिनर की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए।
कप्तान सुरेश रैना ने साकिब पर चौके से खाता खोला। टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 46 रन बनाए। मैकुलम ने मोर्कल के ओवर में दो छक्के और एक चौका मारा लेकिन चावला की गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में लांग ऑन पर मनीष पांडे को कैच दे बैठे।
कार्तिक ने बाएं हाथ के स्पिनर ब्रैड हाग पर लगातार तीन चौकों के साथ शुरुआत की। उन्होंने उमेश यादव पर चौका और छक्का जड़ने के बाद एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के 100 रन पूरे किए। रैना हालांकि 18 गेंद में 14 रन बनाने के बाद रसेल की गेंद पर हाग को कैच दे बैठे। फिंच ने इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने साकिब पर चौके से खाता खोला और फिर उन पर छक्का भी जड़ा।
लायंस को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 24 रन की दरकार थी। फिंच ने चावला पर लगातार दो चौकों और एक छक्के के साथ टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। कार्तिक ने हाग पर चौके के साथ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। अगली गेंद पर उथप्पा ने उनका कैच छोड़ा लेकिन फिर अगली गेंद पर उन्हें स्टंप करने में कोई गलती नहीं की।
टीम को इस समय जीत के लिए चार रन की दरकार थी। फिंच रन आउट हुए लेकिन रविंद्र जडेजा (नाबाद 09) ने चावला पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले रैना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
तेज गेंदबाज प्रवीण ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर (05) को बोल्ड करने के बाद मनीष पांडे (00) को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराया। सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा )(14) ने धवल कुलकर्णी (30 रन पर एक विकेट) पर तीन चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे।
रैना ने इसके बाद ड्वेन स्मिथ (14 रन पर एक विकेट) की गेंद पर स्लिप में सूर्यकुमार यादव (04) का एक हाथ से शानदार कैच लपका। टीम पावर प्ले में चार विकेट पर 28 रन ही बना सकी। पठान और साकिब ने इसके बाद पारी को संवारा। साकिब ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन पठान शुरू से लय में दिखे। उन्होंने स्मिथ पर चौके से खाता खोला। पठान ने शिविल कौशिक पर छक्के के साथ 10वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया जबकि अगली गेंद पर चौका भी मारा। साकिब और पठान ने लेग स्पिनर प्रवीण तांबे पर भी चौके जड़े।
साकिब ने ब्रावो पर छक्के के साथ 16वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। पठान ने इसी ओवर में एक रन के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। साकिब ने ब्रावो पर लगातार दो छक्के जड़े और फिर प्रवीण पर चौके के साथ 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। साकिब ने पारी के अंतिम ओवर में ब्रावो पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।
कोलकाता नाइट राइडर्स:
रोबिन उथप्पा का कार्तिक बो कुलकर्णी 14
गौतम गंभीर बो प्रवीण 05
मनीष पांडे का कार्तिक बो प्रवीण 00
सूर्यकुमार यादव का रैना बो स्मिथ 04
साकिब अल हसन नाबाद 66
यूसुफ पठान नाबाद 63
अतिरिक्त: 06
कुल:20 ओवर में चार विकेट पर: 158 रन
विकेट पतन: 1-15, 2-15, 3-21, 4-24
गेंदबाजी:
प्रवीण 4-1-19-2
कुलकर्णी 4-0-30-1
स्मिथ 2-0-14-1
ब्रावो 4-0-39-0
कौशिक 1-0-14-0
जडेजा 3-0-25-0
तांबे 2-0-15-0
गुजरात लायंस:
ड्वेन स्मिथ बो साकिब 27
ब्रैंडन मैकुलम का पांडे बो चावला 29
सुरेश रैना का हाग बो रसेल 14
दिनेश कार्तिक का उथप्पा बो हाग 51
आरोन फिंच रन आउट 29
रविंद्र जडेजा नाबाद 09
ड्वेन ब्रावो नाबाद 00
अतिरिक्त: 05
कुल:18 ओवर में पांच विकेट पर: 164 रन
विकेट पतन: 1-42, 2-67, 3-116, 4-155, 5-158
गेंदबाजी:
रसेल 3-0-21-1
मोर्कल 4-0-38-0
साकिब 3-0-38-1
चावला 4-0-30-1
हाग 2-0-19-1
उमेश 2-0-18-0