भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का एक बार फिर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा है। पद्म पुरस्कार न मिलने पर अपना गुस्सा जता चुकीं ज्वाला ने जानकारी के आभाव में ट्वीट किया कि क्या यह पूछना गलत होगा कि स्पोर्ट्स के लिए इस बजट में क्या है। दरअसल उन्हें पता नहीं था कि इस बार स्पोर्ट्स बजट में 351 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ज्वाला के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन पर कॉमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने उन्हें कहा कि एेसे बयान देने से पहले उन्हें इसकी जानकारी होनी चाहिए।

वहीं एक यूजर ने उनकी तुलना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी। यूजर ने कहा खिलाड़ी को परफॉर्म करना चाहिए, क्या आपने कभी देखा है कि धोनी कितने मैच जीते हैं और क्या आपने उन्हें रोते देखा है। एक यूजर ने कहा कि आपने पद्म पुरस्कारों के लिए लॉबिंग की और अब बिना बजट पढ़े स्पोर्ट्स बजट की शिकायत कर रही हैं। आपको बता दें कि बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट पेश किया था। हालांकि स्पोर्ट्स बजट 1592 करोड़ से 1942 करोड़ कर दिया गया, लेकिन इस घोषणा में खेलों का कोई जिक्र नहीं किया गया। इससे कई लोगों को धक्का भी पहुंचा।

आपको बता दें कि इससे पहले भी ज्वाला गुट्टा का ट्विटर पर मजाक उड़ चुका है। गुट्टा ने पद्म पुरस्कार नहीं मिलने पर गुरुवार (26 जनवरी) को सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालकर कहा था कि ये पुरस्कार उन्हें मिलते हैं जो सिफारिशी पत्र लेकर जाते हैं। ज्वाला ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था, ‘मुझे किसी खास पुरस्कार के लिये आवेदन करने की अवधारणा पर हमेशा हैरानी होती है जो कि देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं। लेकिन इसी तरह से इन्हें खरीदा जा सकता है और इसलिए मैंने आवेदन किया। इसलिए आवेदन किया क्योंकि इन्हें हासिल करना प्रतिष्ठा माना जाता है क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने अपने देश का नाम रोशन किया और मैं इसकी हकदार हूं।’

उन्होंने आगे लिखा था, ‘मैं पिछले 15 से भी अधिक वर्षों से देश के लिये खेल रही हूं और मैंने कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीते हैं। इस शटलर ने कहा था, ‘आपको इनके लिये सिफारिशी पत्रों की जरूरत होती है लेकिन मेरा सवाल अब भी ज्यों का त्यों है कि मैं पुरस्कार के लिये क्यों आवेदन करूं और फिर सिफारिश के लिये क्यों कहूं।’ ज्वाला ने यह भी याद दिलाया कि वह राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार पदक जीत चुकी है और उनके नाम पर एक स्वर्ण और एक रजत दर्ज है। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में भी पदक जीता है।

https://twitter.com/1SH4N/status/827027722538975232