इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का मानना है कि यदि उनकी टीम स्वाभाविक खेल दिखा सकी तो टी20 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को हराना कठिन नहीं होगा। रूट ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि हमारे रवैये में कोई बदलाव आया है।
हम वैसा ही खेले, जैसा खेलते हैं और यही सबसे महत्वपूर्ण है।’ रूट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंद में 83 रन बनाये थे।
उन्होंने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम अपना आत्मविश्वास कायम रख सकें और दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत से हमारा मनोबल काफी बढा । सभी ने इसमें कुछ ना कुछ योगदान दिया है।’ उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप से जल्दी बाहर होने वाली टीम के कायाकल्प का श्रेय कप्तान ईयोन मोर्गन और कोच ट्रेवर बेलिस को दिया।
उन्होंने कहा, ‘मोर्गन की कप्तानी वनडे और टी20 में शानदार रही है । हमारे पास काफी अनुभवहीन टीम है लेकिन खिलाड़ियों में सीखने की ललक है । इससे हमें लंबे समय में फायदा होगा । टीम प्रबंधन शांतचित्त और सकारात्मक रहा है । सभी खिलाड़ियों ने रणनीति पर अमल किया है।’