हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी तब चर्चा में आ गए जब एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जैसा दिख रहा एक लड़का अपने दोस्तों और गनर्स के साथ साउथ मुंबई की सड़कों पर टहल रहा है।
Read Also: Viral Video: सपेरा की परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ में पहुंचा जहरीला कोबरा
वीडियो में लड़के के पीछे चल रही आलीशान कार रॉल्स रॉयल्स भी नजर आ रही है। बता दें कि अनंत का वजन 108 किलो है और डॉक्टर ने उन्हें रोज कम से कम 21 किलोमीटर टहलने की सलाह दी है। यह वीडियो साउथ बॉम्बे में एक राहगीर ने शूट किया। वीडियो को कैप्शन दिया गया है, “Anant Ambani Taking A Walk – OMG!”