यहां ग्रीन पार्क पर आइपीएल मैच आयोजित होने पर अभी अंतिम मोहर नही लगी है लेकिन फ्री पास का जुगाड़ करके मैच देखने वाले क्रिकेट प्रेमियों ने यूपीसीए के पदाधिकारियों, पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों और मीडिया के चक्कर लगाने शुरू कर दिये है। कानपुर लोगों के इस फ्री पास की आदत से यूपीसीए, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया कर्मी बहुत परेशान है क्योंकि कानपुर की जनता अभी से फ्री मैच देखने के जुगाड़ में सभी लोगो को फोन, एसएसएमएस और मिलकर पास हासिल करने की जुगाड़ लगा रही है। कानपुर की जनता टिकट लेकर मैच देखना चाहती ही नही है वह केवल अपने रसूख के सहारे पास लेने के लिये यहां से लखनऊ के तमाम जुगाड़ लगा रही है।

कानपुर के ग्रीन पार्क में 19 मई को गुजरात लायंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स और 21 मई को गुजरात बनाम मुंबई के आइपीएल मैच प्रस्तावित है लेकिन अभी तक इन मैचों के बारे में बीसीसीआई की अधिकृत वेबसाइट कोई जानकारी नही है कि यह मैच कानपुर में होंगे या नही लेकिन आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला कानपुर में इन मैचो के लिये पूरी तरह से आश्वस्त है कि यह मैच कानपुर में होंगे क्योंकि ग्रीन पार्क पूरी तरह से तैयार है। लेकिन यूपीसीए के अधिकारी कहते है कि जब तक बीसीआई स्वीकृति रिपोर्ट न आ जाये तब तक इंतजार करना होगा ऐसे में जब 17 दिन बाकी है मैच में अभी भी मामला किन्तु परन्तु और इफ बट में लटका है

कानपुर के ग्रीन पार्क में आइपीएल के गुजरात लायंस के दो मैच प्रस्तावित है लेकिन बीसीसीआई की वेबसाइट में अभी भी मैच के स्थान के बारे में कोई जानकारी नही दिखा रही है कि यह मैच कब और कहां होंगे। आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने एक हफते पहले ही मीडिया को बता दिया था कि इस मैच में पास की व्यवस्था नही होगी और लोगों को अपनी जेब से टिकट लेने होगें। क्योंकि कोई भी आइपीएल फ्रेंचाइजी 15 प्रतिशत से ज्यादा पास जारी नहीं करती है। इसमें मीडिया, अधिकारी और बीसीसीआई के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। क्योंकि फ्रेंजाइजी की टीम की आमदनी टिकट बिक्री से ही होती है।

ग्रीन पार्क में करीब 33 हजार दर्शको की क्षमता मैच देखने की है और फ्रेंजाइजी का फायदा गेट मनी से टिकट बिक्री से ही होता है। वह कहते है कि हमने फ्रेंजाइजी से अनुरोध किया है कि वह कानपुर में टिकटों के दाम कर रखे ताकि अधिक से अधिक मैचो को देख सकें। लेकिन इसके बावजूद दर्शक पास के लिये हर तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं।

यूपीसीए के अधिकारी के अनुसार अभी से फ्री पास के लिये लोगो के फोन आ रहे हैं। जो यूपसीए तक नही पहुंच पा रहे है वह मीडिया के लोगो से अपनी पुरानी रिश्तेदारी निकाल कर उनके घर और कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। कानपुर में उत्तर प्रदेश के पहले मैच को देखने के लिये दर्शको में काफी उत्साह है और वह इस मैच को देखने के लिये उतावले हैं। और इसके फ्री पास पाने के लिये वह हर तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं।