विश्व कप टी 20 मुकाबले में न तो श्रीलंका के लिए कुछ बचा है और न ही दक्षिण अफ्रीका के लिए। दोनों ही टीमों का अभियान विश्व कप में खत्म हो गया है। लेकिन फीरोज शाह कोटला पर सोमवार (28 मार्च) को दोनों टीमें ग्रुप लीग के अंतिम मैच में एक-दूसरे के सामने होंगी तो उनका लक्ष्य जीत के साथ अभियान को खत्म करना होगा ताकि कम से साख बच जाए। दोनों ही टीमों ने लीग में खेले तीन में से दो मुकाबले गंवाए हैं और एक मैच दोनों ने ही अफगानिस्तान के खिलाफ जीता है। इस ग्रुप से इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की टीमें पहले ही सेमी फाइनल में पहुंच चुकी हैं।
श्रीलंका की टीम जहां कई तरह के संकट से जूझ रही है तो दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रतिभावान खिलाड़ियों के बावजूद बड़े टूर्नामेंट में अब तक चैंपियन नहीं बन पाई है और उस पर लंबे समय से ‘चोकर्स’ का ठप्पा लगा हुआ है। इस विश्व कप में भी वे इस तोहमत को अपने माथे से हटा नहीं सकी। रवविार को इस मिथक को नहीं तोड़ पाने का मलाल हाशिम आमला के चेहरे पर भी दिखा। रविवार को उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका जल्द ही आइसीसी ट्राफी जीतेगा और अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी यह टूर्नामेंट हो सकता है। आमला ने हमसे हर आइसीसी टूर्नामेंट में यह बात पूछी जाती है। यह टीम किसी चरण पर विश्व कप या आइसीसी का टूर्नामेंट जीतेगी। हमने इंग्लैंड में 1998 में जीता था और इसे काफी समय हो गया। उन्होंने कहा कि यह काफी निराशाजनक है। हमारे पास मौके थे, लेकिन हम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा नहीं कर सके।

दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए भी इस बार कुछ भी ठीक नहीं रहा। पिछली बार की चैंपियन रही श्रीलंका एक जीत के साथ ग्रुप में अफगानिस्तान से ऊपर है। युवा लेग स्पिनर जेफ्री वैंडरसे ने कहा कि कुमार संगाकारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी के जाने से भले ही श्रीलंका के हालात मौजूदा समय में ठीक नहीं हों लेकिन कुछ साल के बाद टीम मजबूत वापसी करेगी। वैंडरसे ने मैच से पूर्व कहा कि हमारी टीम युवा है। पिछले तीन सालों में हमारी टीम ने दो बड़े खिलाड़ी खो दिए। हम टीम दोबारा बनाने की प्रक्रिया में हैं। हमें समय दीजिये। हम भविष्य में अच्छा करेंगे। दोनों टीमों के बीच यों रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।