दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने शनिवार (19 मार्च) को कहा कि उनकी टीम रविवार (20 मार्च) को यहां होने वाले विश्व टी20 ग्रुप एक के सुपर 10 मुकाबले में अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेगी, विशेषकर श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्ले से अच्छे प्रदर्शन को देखने के बाद। अफगानिस्तान ने सात विकेट पर 153 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया था, जिसे श्रीलंका ने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया, लेकिन इसके लिये उसे कुछ परेशान करने वाले क्षणों का भी सामना करना पड़ा।

अमला ने मैच से पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। हमने पहले सुपर 10 मैच में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के खेलने के तरीके को देखा था। हम उन्हें बिलकुल भी हल्के में नहीं लेंगे। हम जानते हैं कि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा। जितना छोटा प्रारूप होता है, उतना ही कमजोर टीमों के पास मजबूत टीम के खिलाफ उलटफेर करने का मौका होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी टीम अच्छी है, वे रोमांचक क्रिकेट खेल रहे हैं। हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे।’’

दक्षिण अफ्रीका को बीती रात (18 मार्च) टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा जबकि उन्होंने 230 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था। लेकिन अमला ने कहा कि उनके सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ी मैदान में थे, फिर भी टीम हार गयी।

अमला ने कहा, ‘‘कल (18 मार्च) वाली टीम अब भी सर्वश्रेष्ठ टीम है, हमने छह विकेट पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया था जो इस तरह के मैदान पर काफी अच्छा था। मुझे लगता है कि कप्तान हमेशा उन सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों को खिलाने की कोशिश करता है जो उस मैदान के लिये माकूल हों।’’