टैस्ट क्रिकेट में अपनी पदार्पण पारी में शतक लगाने वाले पहले भारतीय दीपक शोधन का सोमवार (16 मई) को अमदाबाद में अपने पैतृक घर में निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। बीसीसीआइ के बयान के अनुसार उनका सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पिछले कुछ समय से फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे शोधन भारत के सबसे उम्रदराज जीवित क्रिकेटर थे।
शोधन को पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 1952 में कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए अपने पदार्पण मैच की पहली पारी में ही शतक जड़ने के लिए जाना जाता है। 18 अक्तूबर 1928 को जन्में शोधन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले 110 रन की जबर्दस्त पारी खेली जिसमें 15 चौके शामिल थे। उन्होंने इस पारी से भारत को संकट से बाहर निकालकर 140 रन की बढ़त दिलाई थी। यह मैच हालांकि ड्रा रहा था और भारत ने पांच टैस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी।